1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. निर्भया गैंगरेप मामला: आरोपी विनय और मुकेश की समीक्षा याचिका पर 14 जनवरी को SC में सुनवाई

निर्भया गैंगरेप मामला: आरोपी विनय और मुकेश की समीक्षा याचिका पर 14 जनवरी को SC में सुनवाई

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले में चारों आरोपियों का डेथ वारंट जारी होने के बाद चार में से दो आरोपियों की समीक्षा याचिक पर 14 जनवरी को SC में सुनवाई होगी। जस्टिस एन वी रमणा, जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस आर एफ नरीमन,जस्टिस आर भानुमति और जस्टिस अशोक भूषण की पीठ आरोपी विनय शर्मा और मुकेश की ओर से दायर समीक्षा याचिका पर सुनवाई करेगी।

आपको बता दें कि, आरोपियों की याचिका में कहा गया है कि, सामाजिक-आर्थिक परिस्थितयों, उसके बीमार माता-पिता सहित परिवार के आश्रितों और जेल में उसके अच्छे आचरण और उसमें सुधार की संभावना के बिन्दुओं पर पर्याप्त विचार नहीं किया गया है और जिसकी वजह से उसके साथ न्याय नहीं हुआ है।

समीक्षा याचिकाओं पर फैसला न्यायाधीशों के कक्ष में होगा। यह किसी भी व्यक्ति के लिए सजा से बचने का अंतिम न्यायिक रास्ता है मौत की सजा पाने वाले अन्य दो दोषियों अक्षय और पवन गुप्ता ने समीक्षा याचिका दायर नहीं की है।

बता दें कि दोषियों को अपनी सजा के खिलाफ अपील या राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर करने का पर्याप्त समय दिया जा चुका है। लेकिन अब यह समय सीमा समाप्त हो चुकी है, जिसके कारण अदालत बिना किसी अड़चन के चारों दोषियों के नाम पर डेथ वॉरंट जारी कर सकती है। फांसी की सजा के खिलाफ दोषियों की कोई अपील कहीं भी पेंडिंग नहीं है। उन्हें हर कानूनी विकल्प के इस्तेमाल के लिए वाजिब समय दिया जा चुका है।

2012 में दिल्ली हुए निर्भया गैंगरेप ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस घटना के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन किया गया। 16 दिसबंर 2012 को बस में निर्भया के साथ बलात्कार की घटना को अजांम दिया गया था। जिसके बाद पूरे देश में निर्भया के समर्थन में कैंडिल मार्च निकाला गया था औऱ देशभर के लोगों ने निर्भया को श्रद्धांजलि दी थी और जगह-जगह शोक सभा आयोजित की गई थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...