1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. दिल्ली: BJP का संकल्प पत्र जारी, गरीबों को मिलेगा 2 रुपए किलो आटा

दिल्ली: BJP का संकल्प पत्र जारी, गरीबों को मिलेगा 2 रुपए किलो आटा

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने ‘संकल्प पत्र’ जारी किया। इस मौके पर गडकरी ने कहा कि दिल्ली देश का दिल है और ये एक ऐसा शहर है जो सभी हिन्दुस्तानियों के लिए अभिमान का विषय है। आगे उन्होंने कहा कि पुराने इतिहास से लेकर पूरे देश का इतिहास दिल्ली से जुड़ा हुआ है और बीजेपी का इतिहास भी दिल्ली से ही जुड़ा हुआ है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा आज तक जब-जब भाजपा के नेताओं को अवसर मिला है, जब अटल जी की सरकार थी या आज मोदी जी की सरकार है, हमने हर बार दिल्ली की तकदीर, दिल्ली के भविष्य को बदलने का काम किया।

बीजेपी का संकल्प पत्र

-दिल्ली में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार
-नई अधिकृत कॉलोनी के लिए डेवलेपमेंट बोर्ड
-व्यापारियों में एक साल में लीज़ होल्ड से फ्री होल्ड का काम पूरा
-सीलिंग ना होने के लिए नियम और कानून में बदलाव
-किराएदारों के हितों की रक्षा करना, जिनको गेंहू मिलती है उन्हें 2 रुपये किलो पिसा हुआ आटा
-दिल्ली को टैंकर माफिया से मुक्त कराएंगे, हर घर नल से शुद्ध जल देने की योजना
-दिल्ली में 200 नए स्कूल खोलना, दिल्ली में 10 नए बड़े कॉलेज खोलना

-दिल्ली में आयुष्मान, पीएम आवास योजना लागू करना, किसान सम्मान निधि योजना लागू करना
-समृद्ध दिल्ली इंफ्रास्ट्रचर योजना का ऐलान, 10 हजार करोड़ रुपये का खर्च, गरीब परिवार में बेटी के जन्म के वक्त अकाउंट खोलेंगे
-21 साल की होने पर 2 लाख रुपये, गरीब छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी फ्री में देंगे, 9वीं क्लास में गए छात्रों को मुफ्त में साइकिल
-दुनिया का सबसे बड़ा बन रहा एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-मुंबई को जोड़ेगा एक्सप्रेस-वे, दिल्ली के लोग 12 घंटे में पहुंचेंगे मुंबई
-दिल्ली के आसपास के गांवों को भी फायदा, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का काम अप्रैल तक पूरा, 40 मिनट में लोग दिल्ली से मेरठ जा सकेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...