देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आपको बता दे कि पिछले चौबीस घंटे में 27 हज़ार से अधिक मरीज पाए गए है और देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या आठ लाख से अधिक हो गयी है।
इसी के साथ भारत उन देशों में शामिल हो गया है जहां इतनी बड़ी आबादी कोरोना से प्रभावित है। हमारे अलावा सिर्फ ब्राज़ील और अमेरिका में ही इतने मरीज मिले थे।
देश में अबतक 8 लाख 20 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 22,123 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच लाख 15 हजार लोग ठीक भी हुए हैं।
पिछले 24 घंटों की बात करे तो कोरोना वायरस के 27 हजार 114 नए मामले सामने आए और 519 मौतें हुईं है।
आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 2 लाख 83 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं।
सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं और महाराष्ट्र में 95 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।