पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी आक्रामक मोड में तैयारी कर रही है। बीते दिनों बंगाल का दौरा करने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनवरी में फिर कोलकाता पहुंचेंगे।
आने वाली 12 जनवरी को बीजेपी नेता अमित शाह हावड़ा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में कई नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
आप को बता दे कि पश्चिम बंगाल में मई 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में बीजेपी और टीएमसी की लड़ाई तेज हो रही है। टीएमसी की ओर से जहां ममता बनर्जी लगातार केंद्र और बीजेपी पर आक्रामक है, तो बीजेपी की ओर से खुद अमित शाह ने कमान संभाली हुई है।
इस ही के साथ आपको बता दें कि 12 जनवरी को ही स्वामी विवेकानंद की जयंती है, जिनका नाता बंगाल से है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की कोशिश इस दिन बड़ा कार्यक्रम कर युवाओं को साधने की है। सिर्फ स्वामी विवेकानंद ही नहीं बल्कि बीजेपी की ओर से इस बार नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर भी बड़ा कार्यक्रम करने का प्लान है।
गृहमंत्री अमित शाह ने 19 और 20 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे थे। यहां उन्होंने पहला दिन एक प्रकार से स्वामी विवेकानंद और खुदीराम बोस के नाम रहा।
दोनों महापुरुषों को बंगाली सपूत बताते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने जहां बंगाली अस्मिता की राजनीति को हवा दी। वहीं अगले दिन उन्होंने एक रोड शो भी निकाला. अमित शाह के दौरे से बीजेपी खासी उत्साहित नजर आ रही है।
गृहमंत्री अमित शाह ने किसान आंदोलन के बीच भी प्रतीकात्मक संदेश दिया। उन्होंने दौरे के पहले दिन मिदनापुर में किसान सनातन सिंह के घर खाना खाया। किसान आंदोलन के बीच देश के गृहमंत्री अमित शाह के एक किसान नेता के घर जमीन पर बैठकर खाना खाने के काफी मायने हैं।
एक तरह से उन्होंने किसानों को लेकर सरकार और संगठन के शुभचिंतक होने का संदेश देने की कोशिश की। काबिलेगौर है कि मोदी सरकार के सितंबर में बनाए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 26 नवंबर से हरियाणा और पंजाब के किसान दिल्ली सीमा पर आंदोलन कर रहे हैं।
अब तक हुई पांच दौर की वार्ता के बाद भी किसान आंदोलन का कोई हल नहीं निकल सका है। अमित शाह लगभग हर महीने बंगाल का दौरा कर रहे हैं और जैसे-जैसे चुनाव का वक्त नजदीक आएगा अमित शाह के दौरे बढ़ते जाएंगे।
बीजेपी की ओर से इस बार बंगाल में 200 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया जा रहा है, जबकि बीते दिन ही टीएमसी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि बीजेपी दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर पाएगी।