1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. अगले दस दिनों में 2600 ट्रेनों से 36 लाख यात्रियों को यात्रा करवाने की तैयारी-रेल मंत्रालय

अगले दस दिनों में 2600 ट्रेनों से 36 लाख यात्रियों को यात्रा करवाने की तैयारी-रेल मंत्रालय

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान श्रमिक स्पेशल ट्रेनों समेत कई अन्य सेवाओं पर कई महत्वपूर्ण बात साझा की है। रेल मंत्रालय ने कहा कि अगले दस दिनों के भीतर 2600 ट्रेनों से 36 लाख यात्रियों को यात्रा करवाने की तैयारी है।

पत्रकारों से बातचीत में रेल मंत्रालय ने कहा कि एक जून से प्रतिदिन यत्रियों के लिए 200 ट्रेंने चलाई जाएगी। इसके साथ ही श्रमिकों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए 26 लाख से ज्यादा यात्रियों को पहुंचाया गया है।

मंत्रालय ने कहा कि एक मई को पहली श्रमिक ट्रेंन चलाई गई थी। पिछले चार दिनों में 260 से अधिक ट्रेने चलाई गई है। रेलवे के 17 अस्पतालों को कोरोना अस्पताल के रूप में घोषित किया गया है। रेलवे ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हर स्टेशन से ट्रेंन चलाई जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...