1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. अमित शाह के दौरे से पहले ममता बनर्जी को लगा एक और बड़ा झटका, दो दिन में तीन नेताओं ने दिया इस्तीफा

अमित शाह के दौरे से पहले ममता बनर्जी को लगा एक और बड़ा झटका, दो दिन में तीन नेताओं ने दिया इस्तीफा

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

पश्चिम बंगाल में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पश्चिम बंगाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में भगदड़ मच गई है।

इससे पहले, राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी को एक के बाद एक झटका लग रहा है। ममता बनर्जी की पार्टी केएक और वरिष्ठ नेता शीलभद्र दत्ता ने भी आज पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार तृणमूल कांग्रेस के विधायक शीलभद्र दत्त ने पार्टी छोड़ दी है। दत्त पिछले दो दिन में इस्तीफा देने वाले तीसरे नेता हैं जिन्होंने ममता बनर्जी की पार्टी को इस्तीफा दिया है। और इनका इस्तीफा देना ममता की पार्टी के लिए भूरी खबर है।

आप को बता दे कि इससे पहले, सुवेंदु अधिकारी और जितेंद्र तिवारी ने गुरुवार को अपना इस्तीफा ममता बनर्जी को सौंपा था। इस्तीफा सौंपने के बाद कयास ये लगाए जा रहे हैं कि वे अब बीजेपी पार्टी में किसी की समय शामिल हो सकते हैं।

तृणमूल कांग्रेस में नेताओं की भगदड़ ऐसे समय मची है जब बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह की बंगाल यात्रा शुरू होने को है। बीजेपी में शामिल होने वाले तृणमूल कांग्रेस के बागियों की कतार लगातार लंबी होती जा रही है।

बता दें कि शीलभद्र दत्ता 24 परगना जिले के बैरकपुर से विधायक हैं। दत्ता दो बार विधायक रह चुके हैं। दत्ता ने बताया कि उन्होंने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को ईमेल कर अपना इस्तीफा भेज दिया है।

आप को बता दे कि बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और गृह अमित शाह 19 और 20 दिसंबर को दो दिन के लिए बंगाल आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान ममता के कई बागी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। ममता बनर्जी को सत्ता तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले शुभेंदु अधिकारी भी अब कमल थामने जा रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...