अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पश्चिम बंगाल में चुनावी हलचल तेज हो गयी है। सभी पार्टी अपनी तैयारियों में जुट चुकी है। इस ही के साथ ही आने वाले चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही हैं।
जैसा की आप जानते यही पश्चिम बंगाल में अगले साल चुनाव होने हैं। इन चुनावों को लेकर बीजेपी और टीएमसी में जोरदार टक्कर देखी जा रही है। ऐसा मन जा रहा है कि इस बार बीजेपी ममता सरकार को अच्छी खासी टकर देगी।
साथ ही समय समय पर ये भी देखा जा रहा है कि ममता और ममता सरकार पर बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला करने से नहीं चूक रही है। वह लगातार बीजेपी और पीएम मोदी को अपने सवालों से घेरने की कोशिश कर रही है।
इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। ममता बनर्जी ने कहा है कि जीसस क्राइस्ट का जन्मदिन राष्ट्रीय अवकाश के रूप में क्यों नहीं मनाया जा सकता ? बीजेपी सरकार ने इसे वापस क्यों ले लिया? भावनाएं सभी की होती हैं।
सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि जीसस क्राइस्ट का जन्मदिन राष्ट्रीय अवकाश के रूप में क्यों नहीं मनाया जा सकता ? बीजेपी सरकार ने इसे वापस क्यों ले लिया? भावनाएं सभी की होती हैं।
उन्होंने बीजेपी से सवाल करते हुए पूछा कि “ईसाइयों ने कौन-सी गलती की है? क्या भारत में सेक्युलरिज्म बचा है? मुझे कहते हुए बेहद दुख होता है लेकिन एक तरह से धार्मिक भेदभाव की राजनीति चल रही है।”
इस ही के साथ आप को बता दे कि कुछ दिनों पहले ही गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल को दौरा किया जहां उन्होंने तमाम चुनावी कार्यक्रम किए जिनमें एक रैली और रोड शो शामिला था।
इसके अलावा बताते चलें कि टीएमसी के कई नेता अब बीजेपी में जाकर शामिल हो गए हैं। जिनमें सबसे बड़ा नाम शुभेंदु अधिकारी का है। दोनों पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही हैं। दोनों तरफ से एक दूसरे पर सियासी हमले किए जा रहे हैं।