महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में रविवार को नक्सलियों से मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान शहीद हो गए है। इस मुठभेड़ में दो तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में चार से पांच नक्सली भी मार गिराए है। बता दे कि भामरागढ़ की क्विक रिस्पाॅन्स टीम और गढ़चिरौली पुलिस के सी-60 कमांडो की तरफ से एक संयुक्त एंटी-नक्सल आॅपरेशन चलाया गया था।
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी में बताया गया कि सब-इंस्पेक्टर धन्नाजी होनमाणे और कांस्टेबली किशोर आत्माराम की मौत हो गई, जबकि तीन घायल पुलिसकर्मी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।