1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. महाराष्ट्रः लाॅकडाउन में बढ़े साइबर अपराध के मामले, 213 लोगों को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्रः लाॅकडाउन में बढ़े साइबर अपराध के मामले, 213 लोगों को किया गिरफ्तार

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए लाॅकडाउन में साइबर अपराध के मामले बढ़े है और ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

अनिल देशमुख ने कहा कि महाराष्ट्र के साइबर विभाग ने इस संबंध में अभी तक 410 मामले दर्ज है और 213 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए अफवाहें फैलाने और महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने तथा सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने जैसे अपराधों में भारी वृद्धि हुई है।

एक वीडियो संदेश जारी करते हुए देशमुख ने कहा कि ऐसी गलत चीजें हो रही है। कृपया इससे बचें। इस बीच तेजाब हमले और दुष्कर्म को बढ़ावा देने वाले वीडियों टिक टाॅक के जरिए सामने आए है। उन्होंने आगाह किया कि याद रखिए महाराष्ट्र अपराध विभाग आप पर नजर रख रहा है। ऐसी पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...