1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. लाॅकडाउन पूरी तरह विफल, प्रधानमंत्री आगे की रणनीति बताएं-राहुल गांधी

लाॅकडाउन पूरी तरह विफल, प्रधानमंत्री आगे की रणनीति बताएं-राहुल गांधी

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में चार चरणों में लगाए गए लाॅकडाउन के विफल रहने का आरोप लगाया है। मंगलवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि आगे कोरोना संकट से निपटने के लिए उनकी रणनीति क्या है?

मोदी सरकार पर निशाने साधते हुए राहुल ने कहा कि लाॅकडाउन पूरी तरह से फेल रहा है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उम्मीद थी कि कोरोना 21 दिन में नियंत्रित हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। राहुल गांधी ने अपनी पुरानी मांग दोहराते हुए यह भी कहा कि गरीबों और मजदूरों को 7500 की मदद दी जाए और राज्य सरकारों को केंद्र की तरफ से पूरी मदद मिले।

राहुल गांधी ने कहा कि लाॅकडाउन को 60 दिन हो गए चुके है और संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। भारत उन देशों में से है जहां कोरोना के मामले सबसे तेजी से बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि भारत पहला देश है जो बीमारी के बढ़ने पर लाॅकडाउन हटा रहा है। यह स्पष्ट है कि भारत का लाॅकडाउन विफल हुआ है। जो लक्ष्य मोदी जी का था, वह पूरा नहीं हुआ है।

राहुल ने प्रधानमंत्री से सवाल किया, हम पूछना चाहते है कि अब आप की रणनीति क्या है? गरीबों, मजदूरों और एमएसएमई की कैसे मदद करेंगे? उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस शासित राज्यों में गरीबों और किसानों को पैसे दे रहे है लेकिन केंद्र सरकार की ओर से उचित मदद के बिना राज्य अपना कामकाज नहीं कर सकते।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...