केंद्र सरकार ने रविवार को देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की अवधि को 31 मई तक के लिए आगे बढ़ा दिया। देश में लॉकडाउन के चौथे चरण के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसमें राज्यों को कई अधिकार दिए गए हैं जिसके तहत राज्य स्थानीय परिस्थितियों के हिसाब से प्रतिबंध संबंधी निर्णय स्वयं ले सकेंगे।
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों में अतंर-राज्यीय बस सेवाओं को अनुमति दी गई है बशर्ते इसमें शामिल राज्य अपनी सहमति दें। रात के सात बजे से सुबह के सात बजे तक लोगों की गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। नाई की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है।