1. हिन्दी समाचार
  2. एजुकेशन
  3. जानिये कौन है भारत के टॉप 10 अमीर, 8 वां नाम आपको हैरान कर देगा

जानिये कौन है भारत के टॉप 10 अमीर, 8 वां नाम आपको हैरान कर देगा

आपको बता दें कि साल 2021 में फोर्ब्स ने एक सूची जारी की। इसके मुताबिक मुकेश अंबानी की संपत्ति करीब 93 बिलियन डॉलर यानी 6.96 लाख करोड़ रुपये है। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज गौतम अडानी के पास  74.8 बिलियन डॉलर यानी 5.61 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है। तोआइये अब हम आपको बताते है नवीनतम रीयल टाइम फोर्ब्स के आंकड़ों के अनुसार भारत के वर्तमान टॉप 10 सबसे अमीर व्यक्तियों के बारे में-

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिर्पोट: अनुष्का सिंह

 

दिल्ली:देश में जारी कोरोना महामारी के बीच एक तरफ जहां इस महामारी ने लोगों को बेरोजगार किया, वहीं कई लोग ऐसे भी थे जो इस महामारी में भी धनी वर्गों के लोगों की सूची में अपना नाम करने में कामयाब रहे। आपको बता दें कि साल 2021 में फोर्ब्स ने एक सूची जारी की। इसके मुताबिक मुकेश अंबानी की संपत्ति करीब 93 बिलियन डॉलर यानी 6.96 लाख करोड़ रुपये है। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज गौतम अडानी के पास  74.8 बिलियन डॉलर यानी 5.61 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना महामारी के दूसरे वर्ष में भारत के सबसे अमीरों ने अपनी संपत्ति में 50 प्रतिशत की वृद्धि की।

आइये हम आपको बताते है नवीनतम रीयल टाइम फोर्ब्स के आंकड़ों के अनुसार भारत के वर्तमान टॉप 10 सबसे अमीर व्यक्तियों के बारे में-

1)   मुकेश अंबानी

फोर्ब्स के मुताबिक,  साल 2008 से मुकेश अंबानी पहले पायदान पर है. एक साल के दौरान उनकी कुल प्रॉपर्टी 400 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी 30 हजार करोड़ रुपये बढ़ी है. मुकेश अंबानी कुल संपत्ति 9270 करोड़ डॉलर करीब 6.96 लाख करोड़ रुपये के साथ इस लिस्ट में पहले पायदान पर है. उन्होंने हाल में एनर्जी सेक्टर को लेकर नए प्लान का ऐलान किया है.

2)   गौतम अडानी

इस लिस्ट में बिजनेसमैन गौतम अडानी दूसरे पायदान पर है. फोर्ब्स के मुताबिक साल 2020 में उनकी कुल संपत्ति तीन गुना बढ़ी है.यह 2520 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 1.89 लाख करोड़ रुपये) से बढ़कर 7480 करोड़ डॉलर यानी 5.61 लाख करोड़ रुपये हो गई है.

3)   शिव नाडर

देश की बड़ी आईटी कंपनी एचसीएल टेक के फाउंडर शिव नाडर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. एक साल के दौरान उनकी कुल प्रॉपर्टी 1060 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 79500 करोड़ रुपये) से बढ़कर 3100 करोड़ डॉलर यानी 2.32 लाख करोड़ रुपये हो गई है.

4)   राधाकृष्ण दमानी

राधाकृष्ण दमानी ने 22 नए स्टोर्स खोलने की योजना बनाई है. एक साल में कुल प्रॉपर्टी 1540 करोड़ डॉलर से बढ़कर 2940 करोड़ डॉलर यानी 2.20 लाख करोड़ रुपये हो गई है.

5)   सायरस पूनावाला

सायरस पूनावाला कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी  Serum Institute of India के मालिक है. बीते एक साल में उनकी कुल पॉपर्टी 1150 करोड़ अमरिकी डॉलर से बढ़कर 1900 करोड़ डॉलर यानी 1.42 लाख करोड़ रुपये हो गई है.

6)   लक्ष्मी मित्तल

भारतीय स्टील मैग्नेट लक्ष्मी मित्तल 1,74,400 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ आठ स्थान ऊपर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

7)   सावित्री जिंदल

देश के टॉप धनकुबेरों की लिस्ट में भले ही ज्यादातर पुरुषों के ही नाम हैं, लेकिन इसमें एक नाम सावित्री जिंदल का भी है। देश की अमीर महिलाओं की सूची में वह पहले पायदान पर हैं, जबकि अमीरों की ओवरऑल रैंकिंग में 7वें नंबर पर हैं। 18अरब डॉलर रुपये से ज्यादा की संपत्ति की मालिक सावित्री जिंदल देश की दिग्गज स्टील कंपनी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन हैं।

8)   उदय कोटक

उदय कोटक एक भारतीय बैंकर, कार्यकारी महाप्रबंधक और कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक हैं।22 मार्च 2003 को कोटक महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड भारतीय रिज़र्व बैंक के बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए भारत के कॉर्पोरेट इतिहास में पहली कंपनी बन गई।उदय कोटक  16.5 अरब डॉलर के साथ  8वें सबसे ज़्यादा संपत्ति वाले इंसान है।

9)   पल्लोनजी मिस्त्री

करीब 16.4 अरब डॉलर के साथ  भारत के सबसे सफल और ताकतवर कारोबारियों में से एक 92 वर्षीय पालोनजी के नियंत्रण में एक ऐसा कंस्ट्रक्शन साम्राज्यय है जो भारत, पश्चिम एशिया और अफ्रीका तक फैला हुआ है. अपने बेटों के साथ मिलकर उनकी टाटा संस में भी 18.5 फीसदी हिस्सेदारी हैं।

10)  कुमार मंगलम बिरला

आदित्य बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला ने आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2021 में 1,22,200 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ शीर्ष 10 में प्रवेश किया।

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...