1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ सरकार गिराने को लेकर बड़ा दिया बयान, पढ़े

कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ सरकार गिराने को लेकर बड़ा दिया बयान, पढ़े

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

इंदौर में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। बीजेपी के नेता और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा दावा किया है।

विजयवर्गीय ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिराने में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘महत्वपूर्ण भूमिका’ निभाई थी। उन्होंने कहा, ”आप किसी को बताना मत, मैंने आज तक किसी को नहीं बताया, पहली बार इस मंच से बता रहा हूं कि कमलनाथ जी की सरकार गिराने में यदि सबसे बड़ी भूमिका किसी की थी तो वो नरेंद्र मोदी जी की थी, धर्मेंद्र प्रधान जी की नहीं।”

कैलाश विजयवर्गीय ने जब यह बात कही उस वक्त मंच पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे। दरअसल, इस साल जून में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा था कि कांग्रेस सरकार गिराने में केंद्रीय नेतृत्व की बड़ी भूमिका थी।

इससे कांग्रेस पार्टी में ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में बड़ी बगावत हुई। सिंधिया अपने 22 विधायकों के समर्थन के साथ कांग्रेस से अलग हो गए थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा की गई बगावत से कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी।

उस समय दिसंबर 2018 में मुख्यमंत्री बनने वाले कमलनाथ ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने सरकार गिराने के लिए पूरी तरह से षडयंत्र किया है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने संबोधन में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि “मुझे व्हाट्सएप आया कि कैकेई के बाद ऐसी कौन सी मां है जो षड्यंत्र पूर्वक अपने बेटे को गद्दी दिलाना चाहती है। वो बोला ताश की गड्डी में कितने पत्ते होते हैं, जवाब मिला 52, इस पार्टी के भी 52 सांसद हैं। हैरानी की बात यह है कि पार्टी में एक जोकर है।”

नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा, “मुझे एक व्हाट्सएप फॉरवर्ड मिला, जिसमें कहा गया था कि जापान में हर दिन स्कूल जाने वाले बच्चे को लेने के लिए ट्रेन रुकती है। वे नहीं जानते कि भारत में एक पार्टी एक बच्चे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम कर रही है।”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...