दिल्ली में चुनाव की तैयारियां जोरों शोरों पर है, राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर जमकर बरस रही हैं, ऐसे में दिल्ली के नागलोई में भाजपा का आज रोड शो था जिसे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साध।
जेपी नेड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली को साफ पानी दूंगा, इन्होंने साफ पानी देने के बजाय जहरीला पानी दिया। केजरीवाल ने कहा था कि यमुना का पानी साफ कर दूंगा, साफ किया क्या? केजरीवाल ने कहा था कि 500 नए कॉलेज खोलूंगा, खुले क्या?
केजरीवाल ने 1,200 करोड़ रुपये ग्रीन सेस के नाम पर इकट्ठा किया। उसमें से 216 करोड़ रुपये खर्च किए, जिसमें ज्यादातर विज्ञापन में अपने चेहरे को दिल्ली में दिखाने के लिए किया। मोदी जी ने 8 महीने में वो काम करके दिखाया जो 70 साल में पूरा नहीं हो पाया था। मोदी जी ने अनुच्छेद 370 को हटाया जिससे सबसे ज्यादा खुश जम्मू-कश्मीर के लोग हुए हैं।
2019 में आर्टिकल 370 हटने के बाद, आजादी के बाद पहली बार वहां बीडीसी के चुनाव हुए। 310 सीटों पर चुनाव हुए जिसमें भाजपा को 80 सीटें मिलीं, कांग्रेस को मात्र एक सीट मिली। पुलवामा में 86% वोट पड़े, शोपियां में 85% वोट पड़े, और श्रीनगर में 100% वोट पड़े।
राम जन्म भूमि मामले में कांग्रेस ने कहा था कि इस पर फैसला नहीं आना चाहिए। आपने मोदी जी को चुनाव जिताया, समयबद्ध तरीके से सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि पर फैसला किया। अब अयोध्या में जल्द श्रीराम का भव्य मंदिर बनेगा। मोदी जी की पीएम आवास योजना को केजरीवाल ने दिल्ली में लागू नहीं होने दिया। अब हम पीएम उदय योजना के माध्यम से झुग्गियों में रहने वालों को 2 कमरे का पक्का मकान देने का काम हम करेंगे। दिल्ली में 1,731 अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने का काम मोदी जी ने किया है। इसमें केजरीवाल ने अड़ंगा लगाने का काम किया था।
जो शाहीन बाग में लोग बैठे हैं उनके पास कांग्रेस और AAP पार्टी के लोग गए और उनसे कहा कि CAA से आपनी नागरिकता छिन जाएगी। मैं आपसे बताता हूं कि ये कानून नागरिकता देने का कानून है, नागरिकता लेने का नहीं।