1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जम्मू-कश्मीर: जवान बने फरिश्ते, बर्फीली तूफानों के बीच गर्भवती महिला को बचाया

जम्मू-कश्मीर: जवान बने फरिश्ते, बर्फीली तूफानों के बीच गर्भवती महिला को बचाया

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

जम्मू-कश्मीर में इन दिनों भारी बर्फबारी के कारण जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। बर्फबारी के काऱण कई मार्ग बंद पड़े हुए है। इस आफत के समय में सेना के जवान किसी फरिश्ते से कम नहीं है। सेना के जवान केवल दुश्मनों को मारने के लिए ही नहीं बल्कि आम लोगों की मदद के लिए भी हर पल तैयार रहती है। बीती रात भारतीय सेना ने मुश्किल परिस्थिति होने के बाद भी एक गर्भवती महिला की जान बचाई।

आपको बता दें कि गुरेज सेक्टर में भारी बर्फबारी होने के कारण सभी रास्ते बंद पड़े हुए है। साथ ही किसा भी प्रकार की यातयात तक की सुविधा भी इस इलाके में नहीं है। ऐसे परिस्थिति में सेना के जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर गर्भवती महिला को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। सेना के जवानों ने  यातायात की सुविधा के अभाव में गर्भवती महिला को हवाई रस्ते से दूसरी जगह शिफ्ट किया।

आपको बता दें कि इस पहले भी बीएसएफ जवानों ने गर्भवती महिला की जान बचाई थी। भारी बर्फबारी के दौराना बारामुला में बीएसएफ के जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर महिला को अस्पताल पहुंचाया। 100 सेना के जवानों ने चार घंटे तक पैदल चल बर्फ में चलकर एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी डिलीवरी हुई।

लद्दाख में पिछले दिनों भारतीय सेना और स्थानीय आपदा राहत टीमों की बदौलत केंद्र शासित ‘चादर ट्रेक’ के दौरान फंसे 107 लोगों की जान बचाई गई थी। इनमें विदेशी नागरिक भी शामिल थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...