पाकिस्तान से आए टिड्डी दल ने देश के कई राज्यों को मुसीबत में डाल दिया है। देश में एक तरफ कोरोना का संकट है तो वहीं दूसरी तरफ देश के नौ राज्यों पर टिड्डियों का खतरा मंडरा रहा है।
राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल जैसे देश है । हालांकि राज्य सरकारों ने इनसे निपटने के लिए कमर कस ली है। इसके साथ ही प्रशासन और किसान भी हाई अलर्ट पर है।
केंद्र सरकार के टिड्डी चेतावनी संगठन (एलडब्ल्यूओ) ने बताया कि ये टिड्डियां आने वाले महीनों में किसानों के आगे बड़ा खतरा उत्पन्न करेंगी। इन्हें मानसून से पहले तक खत्म करना जरूरी है, क्योंकि ऐसा नहीं करने पर फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। वर्तमान में टिड्डियों का दल राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, और महाराष्ट्र में 303 जगहों पर 47 हजार 308 हेक्टेयर फसल को नुकसान पहुंचा चुका है।
टिड्डियों का दल बुधवार को उत्तर प्रदेश के झांसी पहुंच गया। झांसी के कृषि उप निदेशक कमल कटियार ने कहा टिड्डियों को भगाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही कीटनाशकों का छिड़काव भी जारी है। टिड्डियों ने एक किलोमीटर का क्षेत्र कब्जाया हुआ है।