देश में कोरोना वायरस से अब तक 99 लाख 32 हजार 548 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वही पिछले 24 घंटे में 26 हजार 382 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंगलवार को 33 हजार 813 लोग ठीक हो गए। जबकि पिछले 24 घंटे में 387 मरीजों की मौत हो गई है।
राहत की बात ये है कि कोरोना से अब तक 94 लाख 56 हजार 449 ठीक हो गए। कोरोना से अब तक 1 लाख 44 हजार 96 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना के एक्टिव केसों की बात करे तो इस महीने 14 दिसंबर तक 96 हजार 444 की कमी आई है। इनकी संख्या अब सिर्फ 3 लाख 32 हजार 2 रह गई है।
📍#COVID19 India Tracker
(As on 16 December 2020, 08:00 AM)➡️Confirmed cases: 99,32,547
➡️Recovered: 94,56,449 (95.21%)👍
➡️Active cases: 3,32,002 (3.34%)
➡️Deaths: 1,44,096 (1.45%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafe @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/h1i8MB2Y6O— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) December 16, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 99 लाख 32 हजार 548 हो गई है। जब इस महामारी से अबतक एक लाख 44 हजार 96 लोगों की जान चली गई।
अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या तीन लाख 32 हजार दो हो गई गई है। कल 33 हजार 813 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद अबतक 94 लाख 56 हजार 449 लोग अबतक इस महामारी को मात दे चुके है।
📍Total #COVID19 Cases in India (as on December 16, 2020)
▶️95.21% Cured/Discharged/Migrated (94,56,449)
▶️3.34% Active cases (3,32,002)
▶️1.45% Deaths (1,44,096)Total COVID-19 confirmed cases = Cured/Discharged/Migrated+Active cases+Deaths@MoHFW_INDIA pic.twitter.com/MxWC2lG5ga
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) December 16, 2020
महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश समेत कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है। राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
पिछले 17 दिनों से लगातार कोरोना वायरस के नए मामलों से ज़्यादा रिकवरी हो रही हैं। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 95 फीसदी है। एक्टिव केस 4 फीसदी से भी कम है।
#IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona pic.twitter.com/A18oAvItcK
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) December 16, 2020
भारत में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों में सबसे ज्यादा मौत 11 राज्यों में हुई हैं। भारत में हुई कुल मौतों में 85% मौत इन 11 राज्यों में हुई है। ये राज्य हैं- महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, पंजाब और मध्य प्रदेश।
दिल्ली में कोरोना को लेकर राहत की खबर है। दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर अब के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है। पहली बार कोरोना संक्रमण दर 2 फीसदी से भी घटकर 1.9 फीसदी पर पहुंच गई है।
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/rmq9tjd6Hl
— ICMR (@ICMRDELHI) December 16, 2020
साथ ही कोरोना का रिकवरी रेट भी 96 फीसदी के करीब पहुंच गया है। मौजूदा रिकवरी दर 95.97 फीसदी है जो अब तक की सबसे ज़्यादा है। राज्य में कुल 85 हजार 105 सैम्पलों की जांच की गई, जिसमें सिर्फ 1617 नए मामले सामने आए।
दिल्ली में मंगलवार को 1617 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 2343 लोग ठीक हुए और 41 की मौत हो गई। अब तक यहां 6 लाख 10 हजार 447 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 14 हजार 480 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 5 लाख 85 हजार 852 लोग ठीक हो चुके हैं।
#IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona pic.twitter.com/A18oAvItcK
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) December 16, 2020
महाराष्ट्र में मंगलवार को 3442 लोग संक्रमित पाए गए। 4395 लोग ठीक हुए और 70 की मौत हो गई। अब तक 18 लाख 86 हजार 807 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
इनमें 71 हजार 356 मरीजों का इलाज चल रहा है। 17 लाख 66 हजार 10 मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 48 हजार 339 हो गई है।