1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 23,950 नए मामले आये सामने, 333 की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 23,950 नए मामले आये सामने, 333 की मौत

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में कमी और बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में 23,950 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या 96 लाख से अधिक हो गई है। वहीं, सक्रिय मामले घटकर तीन लाख से कम हो गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 23,950 नए संक्रमित मिले हैं, इस तरह देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1,00,99,066 हो गई है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना से अब तक 333 मरीजों की संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है। अभी तक कुल 1,46,444 लोगों की वायरस के संक्रमण के चलते मौत हुई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 96,63,382 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 26,895 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। वहीं, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 2,89,240 है, जिसमें लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

देश में कोरोना वायरस से रिकवरी की दर 95.68% दर्ज की गई है जो अब तक सबसे ज़्यादा है। इसी तरह एक्टिव मरीज़ों की दर 2.86% रिकॉर्ड की गई है जो अब तक सबसे कम है।

देश में कोरोना की वजह से डेथ रेट 1.45% रह गई है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 2.18% रह गई है। देशभर में पिछले 24 घंटों में कुल 10,98,164 सैंपल की जांच हुई है। अब तक पूरे देश में कुल 16,42,68,721 सैंपल की जांच हो चुकी है।

एक्टिव केस में दुनिया में भारत का नौवां स्थान है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है। मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है।

देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। महाराष्ट्र में 19 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद कर्नाटक में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं।

कर्नाटक में 9.1 लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में 6.18 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 939 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 1,434 लोग रिकवर हुए और 25 की मौत हो गई। अब तक 6,18,747 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 5,99,683 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 10,329 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 8,735 हो गई है।

महाराष्ट्र में मंगलवार को 3,106 नए संक्रमित पाए गए। 4,122 लोग रिकवर हुए और 75 की मौत हो गई। अब तक 19,02,458 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 48,876 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 58,376 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। 17,94,80 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...