देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 99 लाख के पार पहुंच गया है। कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में हाल के दिनों में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई है। पिछले 24 घंटे में कुल 22 हजार 65 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बीते दिन 34 हजार 477 लोग कोरोना से ठीक हुए। वहीं, 354 लोगों की जान गई। देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 99 लाख 6 हजार 165 हो गया है। कोरोना से 94 लाख 22 हजार 636 लोग ठीक हो चुके हैं।
📍#COVID19 Labs in India (As on December 14, 2020)👇@ICMRDELHI#StaySafe #IndiaWillWin #Unite2FightCorona pic.twitter.com/3JqoQHVonp
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) December 15, 2020
अब तक इस वायरस के संक्रमण से 1 लाख 43 हजार 709 लोगों की जान जा चुकी है। फिलहाल 3 लाख 39 हजार 820 मरीजों का इलाज चल रहा है यानी ये कोरोना के एक्टिव केस हैं।
📍#COVID19 India Tracker
(As on 15 December 2020, 08:00 AM)➡️Confirmed cases: 99,06,165
➡️Recovered: 94,22,636 (95.12%)👍
➡️Active cases: 3,39,820 (3.43%)
➡️Deaths: 1,43,709 (1.45%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafe pic.twitter.com/KeUqfLr33V— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) December 15, 2020
भारत के लिए राहत की बात ये है की अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक होनेवालों की संख्या काफी ज्यादा है। इस समय भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 94.98% जबकि मृत्यु दर 1.45% है।
📍Total #COVID19 Cases in India (as on December 15, 2020)
▶️95.12% Cured/Discharged/Migrated (94,22,636)
▶️3.43% Active cases (3,39,820)
▶️1.45% Deaths (1,43,709)Total COVID-19 confirmed cases = Cured/Discharged/Migrated+Active cases+Deaths pic.twitter.com/urCTH3Bjit
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) December 15, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के 22,065 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 99 लाख 06 हजार 165 हो गए। वहीं 354 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1 लाख 43 हजार 709 हो गई।
State-wise details of Total Confirmed #COVID19 cases
(till 15 December, 2020, 8 AM)➡️States with 1-30000 confirmed cases
➡️States with 30001-250000 confirmed cases
➡️States with 250000+ confirmed cases
➡️Total no. of confirmed cases so far pic.twitter.com/rA96w7OAAp— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) December 15, 2020
आंकड़ों के अनुसार कुल 94 लाख 22 हजार 636 लोगों के संक्रमणमुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.12 प्रतिशत हो गई। वहीं कोरोना से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।
74.24% of the new recovered cases are observed to be concentrated in 10 States/UTs
73.52% of the new cases are from 10 States/ UTs.
80% of new deaths are from 10 States/UTs.
Details: https://t.co/TwIvZ9Z462 @ICMRDELHI pic.twitter.com/rJjd7ipSpO
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) December 15, 2020
देश में लगातार नौ दिन से उपचाराधीन लोगों की संख्या चार लाख से कम है। कुल 3 लाख 39 हजार 820 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 3.43 प्रतिशत है।
भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्तूबर को 70 लाख, 29 अक्तूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/fMYEkLgNiS
— ICMR (@ICMRDELHI) December 15, 2020
कोरोना के एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का आठवां स्थान है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है। मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है।
📍 Increasing gap between #COVID19 Recovered & Active cases of India (June 01, 2020 to December 15, 2020)👇#StaySafe #IndiaWillWin #Unite2FightCorona pic.twitter.com/elb5hp16mg
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) December 15, 2020
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि कोरोना वायरस के लिए कल तक कुल 15 करोड़ 55 लाख 60 हजार 655 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9 लाख 93 हजार 665 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
भारत में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों में सबसे ज्यादा मौत 11 राज्यों में हुईं हैं। भारत में हुई कुल मौतों में 85% मौत इन 11 राज्यों में हुई है। ये राज्य हैं- महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, पंजाब और मध्य प्रदेश।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा कोरोना से मौत महाराष्ट्र में हुई है। महाराष्ट्र में अब तक करीब 48 हजार लोगों की जान इस संक्रमण की वजह से गई है।
✅India's #COVID19 recovery rate improves to 95.12% as on December 15, 2020. #IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona@ICMRDELHI
Via @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/HFDijycMVj
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) December 15, 2020
भारत में हुई कोरोना संक्रमण से मौत में 33.62% मौत अकेले महाराष्ट्र में रिपोर्ट हुई हैं। महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मौतें कर्नाटका और तमिलनाडु में हुई हैं। कर्नाटक में अब तक 12 हजार लोगों की मौत हुई है और ये भारत में हुई कुल मौतों का 8.33% है।
कोरोना को लेकर दिल्ली के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट में भारी गिरावट दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में यहां कुल 69 हजार 944 टेस्ट किए गए, जिनमें सिर्फ 1376 नए मामले ही सामने आए। यानि पॉजिटिविटी रेट 2.15% रही। यह दिल्ली में अब तक सबसे कम है।
#CoronaVirusUpdates:#COVID19 testing status update:@ICMRDELHI stated that 15,55,60,655 samples tested upto December 14, 2020.
9,93,665 samples tested on December 14, 2020.#StaySafe #IndiaWillWin #Unite2FightCorona pic.twitter.com/B5mwTWomo9
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) December 15, 2020
दिल्ली में सोमवार को 1376 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 2854 लोग ठीक हुए और 60 की मौत हो गई। अब तक यहां 6 लाख 8 हजार 830 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 15 हजार 247 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 5 लाख 83 हजार 509 लोग ठीक हो चुके हैं।