1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,021 नए मामले आये सामने, 279 मरीजों की मौत

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,021 नए मामले आये सामने, 279 मरीजों की मौत

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

देश में कोरोना संक्रमण का कहर अभी भी जारी है। हर रोज हजारों नए केस सामने आ रहे हैं। एक दिन में 20,021 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,02,07,871 हो गए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कारोना के 20,021 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 279 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 97,82,669 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 2,77,301 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1,47,901 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ दो लाख हो गए हैं। इनमें से अब तक एक लाख 47,901 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कुल एक्टिव केस घटकर 2,77,000 पर आ गए। अब तक कुल 97,82,000 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 27 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16 करोड़ 88 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 7 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए।

इस ही के साथ देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है। 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के 20,000 से कम सक्रिय मामले हैं। कोरोना के कुल सक्रिय मामलों में 40 फीसदी मामले केरल और महाराष्ट्र से हैं।

महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में सबसे ज्यादा रिकवरी हुई है। कुल रिकवरी के 52 फीसदी मामले इन्हीं पांच राज्यों में है। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा है।

राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है।एक्टिव केस 3 फीसदी से कम है।

सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 10वां स्थान है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है। मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है।

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 3,314 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,19,550 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में दिन के दौरान संक्रमण से 66 मौतें हुईं, जिससे राज्य में इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 49,255 हो गई।

उपचार के बाद कुल 2,124 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 18,09,948 हो गई। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या अब 59,214 है।

मुंबई महानगर में दिन में 578 नए मामले सामने आए, जिससे महानगर में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,90,914 तक पहुंच गई, जबकि बीमारी के कारण आठ और मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11,076 हो गई है।

वही देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 757 नए मामले सामने आए और 16 और मरीजों की इस घातक वायरस के कारण मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में अब तक संक्रमण के कारण 10,453 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

वही, राजधानी में नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,22,851 हो गई है। राजधानी दिल्ली में फिलहाल 6,713 मरीज उपचाराधीन हैं।

बता दें कि देश में कोरोना मामलों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी।

संक्रमितों की संख्या 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...