1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भारत में कोविड-19 ने प्रति 10 लाख में से 33.2 लोगों को किया संक्रमित: आईसीएमआर

भारत में कोविड-19 ने प्रति 10 लाख में से 33.2 लोगों को किया संक्रमित: आईसीएमआर

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

कोरोना के बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा डाटा के विश्लेषण के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के हमले की दर 0.00332 प्रतिशत है, जिसका मतलब है कि प्रति मिलियन (10 लाख) जनसंख्या में केवल 33.2 लोग संक्रमित हैं।

यह अन्य देशों में मुकाबले में काफी कम है। यूएस नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार अमेरिका में यह दर 0.2523 प्रतिशत, फ्रांस में 0.3364 प्रतिशत, ब्रिटेन में 0.1962 प्रतिशत और कनाडा में 0.0899 प्रतिशत है। आईसीएमआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी के वैज्ञानिक डॉक्टर तरुण भटनागर ने कहा कि विश्लेषण विभिन्न आईसीएमआर प्रयोगशालाओं के आंकड़ों पर आधारित है और व्यापक है। 

आपको बताते चलें कि, आईसीएमआर ने जनवरी में कोविड-19 के लिए प्रयोगशाला निगरानी प्रोटोकॉल तैयार और स्थापित किया। पहले नमूने का परीक्षण 22 जनवरी को किया गया था। भारत में 30 जनवरी को कोरोना का पहला मामला दर्ज हुआ। भारत के 736 जिलों में से 523 में कोरोना वायरस के ममाले दर्ज किए गए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...