1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, पढ़ें

देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, पढ़ें

इतिहास  से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता। इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। हर गुजरता दिन इतिहास में कुछ घटनाओं को जोड़कर जाता है।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

इतिहास  से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता। इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। हर गुजरता दिन इतिहास में कुछ घटनाओं को जोड़कर जाता है। क्यूबा के तत्कालीन प्रधानमंत्री फिदेल कास्त्रो 27 अप्रैल  1963 में रूस की अपनी यात्रा के दौरान राजधानी मॉस्को पहुंचे थे। क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो  ने एक बार कहा था कि अगर किसी शख्स की हत्या की कोशिश करने का कोई ओलंपिक मुकाबला होता तो वो इसमें गोल्ड मेडल जीतते। फिदेल कास्त्रो को मारने के लिए 638 साजिशें रची गईं।

लेकिन हर बार फिदेल कास्त्रो खुद को बचाने में सफल रहे. फिदेल कास्त्रों की हत्या की 638 साजिशों का आंकड़ा भी आधिकारिक है, कोशिशें शायद इससे भी ज्यादा हुई हों। फिदेल कास्त्रो का लोहा पूरी दुनिया मानती थी. उनका जन्म 13 अगस्त 1926 को क्यूबा में हुआ था। क्यूबा के राष्ट्रपति फुल्गेन्सियो बतिस्ता अमेरिका के कट्टर समर्थक थे. उनपर अमेरिकी हितों की रक्षा के लिए क्यूबा की जनता के साथ अनदेखी के आरोप लगे. क्यूबा में भ्रष्टाचार और अत्याचार चरम पर थी।

1952 की क्यूबा क्रांति से पहले कास्त्रो तानाशाह राष्ट्रपति फुल्गेन्सियो बतिस्ता के विरुद्ध चुनाव लड़े. लेकिन साजिश के तहत उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लोग वोटिंग करने से पहले ही वोटिंग खत्म करा दी गई। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने जन्म को लेकर हुए विवाद के बाद 27 अप्रैल 2011 में सार्वजनिक तौर पर जन्म प्रमाण पत्र की एक प्रति जारी की थी ।

27 अप्रैल जन्मे व्यक्ति  उत्तराखंड के सातवें मुख्यमंत्री हरीश रावत का 27 अप्रैल 1947 में जन्म हुआ था —- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भारतीय राजनीति में एक जाना-माना नाम हैं। वह उत्तराखंड राज्य के सातवें मुख्यमंत्री रहे। उनके कार्यकाल में बाधाएं आती रहीं। वह तीन बार मुख्यमंत्री बने हैं, लेकिन उन्हें पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं मिला. वह सबसे पहले 1 एक फरवरी 2014 को उत्तराखंड की सीएम बने, लेकिन 27 मार्च 2016 को राष्ट्रपति शासन लग गया। इसके बाद 21 अप्रैल 2016 को दोबारा मुख्यमंत्री बने, लेकिन एक दिन बाद फिर से राष्ट्रपति शासन लागू हो गया. इसके बाद 11 मई 2016 को फिर से उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी मिली और 18 मार्च 2017 तक वह सीएम रहे।

27 अप्रैल हुए निधन लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित हिन्दी फ़िल्म अभिनेता विनोद खन्ना का 70 वर्ष की आयु में 27 अप्रैल 2017 में निधन  27 अप्रैल 2009 में हिंदी फिल्म अभिनेता, निर्देशक और निर्माता फिरोज खान का निधन।

1526 : बाबर दिल्ली का सुलतान बना.
1606 : शहजादा खुसरो को बादशाह जहांगीर ने गिरफ्तार किया. खुसरो ने 6 अप्रैल को बगावत का ऐलान किया था.
1662 : नीदरलैंड और फ्रांस ने सैन्य संधि पर हस्ताक्षर किए.
1748 : मुगल बादशाह मोहम्मद शाह का निधन.
1848 : कलकत्ता विश्वविद्यालय ने महिलाओं को विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में पात्रता के लिए पहली मंजूरी दी.
1912 : सशक्त हावभाव, चेहरे पर बच्चों जैसी मुस्कुराहट, जिंदगी से भरपूर, रंगमंच और फिल्मों की महान अदाकारा जोहरा सहगल का जन्म.
1945 : दूसरे विश्व युद्ध में नाजी नेता हिटलर की सेनाओं के खिलाफ अमेरिका, ब्रिटेन और सोवियत संघ की सेनाओं ने मिलकर मोर्चा बांधा. जर्मनी में एल्बे नदी के किनारे अमेरिका और सोवियत संघ की सेनाओं के बीच पहली मुलाकात.
1960 : नई दिल्ली में नेशनल डिफेंस कालेज की शुरुआत.
1961: सियरा लिओन की आजादी का दिन. यह पश्‍च‍िम अफ्रीकी देश तकरीबन डेढ़ सौ साल तक ब्रिटेन के अधीन रहा. आधी रात को हरी, सफ़ेद और नीली पट्टियों वाला देश का ध्वज फहराया गया.
1967 : अमेरिका ने नेवादा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण किया.
1972 : अंतरिक्ष यान ‘अपोलो 16’ पृथ्वी पर वापस लौटा.
1989 : बांग्लादेश में तूफान से 500 लोगों की मौत.
1993 : अफगानिस्तानी विमान ‘एएनएस 32’ दुर्घटनाग्रस्त होने से 76 लोगों की मौत.
2020 : देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 886 हुई, संक्रमितों का आंकड़ा 28,380 पर पहुंचा.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...