1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हिन्दुस्तान जिंक की रामपुरा आगूचा खदान राजस्थान एनर्जी कंज़र्वेशन अवार्ड से पुरस्कृत

हिन्दुस्तान जिंक की रामपुरा आगूचा खदान राजस्थान एनर्जी कंज़र्वेशन अवार्ड से पुरस्कृत

दुनिया की एकीकृत सीसा-जस्ता और चांदी अग्रणी उत्पादक हिन्दुस्तान जिंक की रामपुरा आगूचा खदान को प्रतिष्ठित राजस्थान एनर्जी कंज़र्वेशन अवार्ड (आरईसीए) प्रदान किया गया।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

जयपुर : दुनिया की एकीकृत सीसा-जस्ता और चांदी अग्रणी उत्पादक हिन्दुस्तान जिंक की रामपुरा आगूचा खदान को प्रतिष्ठित राजस्थान एनर्जी कंज़र्वेशन अवार्ड (आरईसीए) प्रदान किया गया। खदान की रामपुरा आगूचा मिल में विशिष्ट उर्जा खपत में वित्त वर्ष में 46.48 किलोवाट/मैट्रिक टन से घटकर 43.86 किलोवॉट/मैट्रिक टन किए जाने के कारण खदान को उर्जा बचत के प्रयासों के तहत यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। खनन उ़द्योग में एकमात्र रामपुरा आगूचा खदान को यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। पुरस्कार उर्जा राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी, विभाग के अतिरिक्त मुख्य उर्जा सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल और राजस्थान उर्जा विकास निगम के प्रबंध निदेशक भास्कर ए. सावंत ने प्रदान किया।
यह राज्यस्तरीय पुरस्कार उर्जा के कुशल उपयोग एवं संरक्षण के लिए किए गए व्यवस्थित प्रयासों के लिए उद्योगों/प्रतिष्ठानों/व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है।

वर्ष 2009 से शुरू हुआ यह पुरस्कार अत्यधिक उर्जा उपयोग वाले क्षेत्रों में उर्जा संरक्षण के लिए प्रोत्साहन, जागरूकता के लिए दिया जाता है। विभिन्न श्रेणियों में 101 आवेदनों में से 23 को पुरस्कार प्रदान किए गए। खनन उद्य़ोग में एकमात्र रामपुरा आगूचा माइंस ने पुरस्कार पर कब्जा किया।

हिंदुस्तान जिंक की रामपुरा अगुचा खदान दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जस्ता खदान है। खदान ने हाल के वर्षों में अक्षय ऊर्जा पहल और ऊर्जा-बचत प्रयासों की श्रृंखला लागू की है, जिसके तहत 22 मेगावाट सौर संयंत्र, कुशल ऊर्जा ब्लोअर और एक ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली की स्थापना शामिल है। हिंदुस्तान जिंक ने 2025 तक सस्टेनेबल लक्ष्य निर्धारित किए हैं, जिसमें 0.5 एमएन सीओ2 उत्सर्जन को कम करना है। इन सस्टेनेबल लक्ष्य में जीएचजी उत्सर्जन में कटौती करने, वॉटर पॉजीटिव रखने, अपशिष्ट को रिसाइकल करने, जैव विविधता को बढ़ावा देने, कार्यस्थल की सुरक्षा और विविधता सुनिश्चित करने और उन समुदायों में समावेशी विकास की सुविधा प्रदान करना है जहां यह काम करता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...