1 मई तक भीषण गर्मी और लू से लोगों को परेशानी होगी। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, मार्च की रिकार्डतोड़ गर्मी के बाद अप्रैल में भी दिल्ली की गर्मी राहत देने के मूड में नहीं है और अप्रैल के बचे हुए दिनों में रिकार्डतोड़ गर्मी होने वाली है।
1 मई तक भीषण गर्मी और लू से लोगों को परेशानी होगी। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, मार्च की रिकार्डतोड़ गर्मी के बाद अप्रैल में भी दिल्ली की गर्मी राहत देने के मूड में नहीं है और अप्रैल के बचे हुए दिनों में रिकार्डतोड़ गर्मी होने वाली है। खासकर मई और जून में गर्मी की वजह से दिल्ली-एनसीआर के लोगोंं की परेशानी बढ़ने वाली है।
पिछले एक दशक में इस साल अप्रैल में सबसे ज्यादा लू चली है। बीते 11 साल के आंकड़ों पर निगाह डालें तो लू अमूमन मई और जून में ही चलती रही, लेकिन इस बार मार्च में ही लू ने दस्तक दे दी। अब अप्रैल भी उसी राह पर है।
2011 से 2015 एवं 2018 से 2021 के बीच एक भी दिन दिल्ली में लू नहीं चली थी। 2016 में एक जबकि 2017 में चार दिन लू चली। लेकिन इस वर्ष अप्रैल के पहले हफ्ते में ही लू चलनी शुरू हो गई और अभी तक जारी है
दिल्ली-एनसीआर में हल्की लू चल रही है, लेकिन बृहस्पतिवार से लेकर आगामी 1 मई तक भीषण गर्मी के साथ तेज लू चलेगी। इस बाबत यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, जब अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होता है, उसे लू की स्थिति मानी जाती है। वहीं, सामान्य तापमान से 6.5 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान हो जाएगा तो ऐसे में भीषण लू के हालात बन जाते हैं।
इस दौरान अगर अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस हो जाए तो यह भी भीषण लू ही स्थिति माना जाती है। इस लिहाज से अगले कुछ दिनों के दौरान दिल्ली-एनीआर में भीषण लू की स्थिति होने जा रही है, क्योंकि देश की राजधानी दिल्ली में ही अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है।