1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गोरखपुर: CAA के समर्थन में CM योगी करेंगे रैली, कई दिग्गज नेता होंगे शमिल

गोरखपुर: CAA के समर्थन में CM योगी करेंगे रैली, कई दिग्गज नेता होंगे शमिल

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

गोरखपुर के महाराणा प्रताप कॉलेज के प्रांगण में रविवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में बीजेपी ने रैली का आयोजन किया है। इस रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शमिल होंगे। साथ ही कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे।

बीजेपी की रैली अभियान में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी रहेंगे। साथ ही लोगों को सीएए के बारे में फैले गलत अफवाह को दूर करना का प्रयास करेंगे।

आपको बताते चलें कि, सीएए के समर्थन में आयोजित रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों को संबोधन भी करेंगे और सीएम योगी के संबोधन के बाद सांसद रवि किशन भी जनता से संवाद करेंगे।

वहीं इस रैली में 30 हजार से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है। साथ ही बीजेपी के समर्थक और तमाम कार्यकर्ता भी हिस्सा लेंगे। रैला अभियान के तहत क्षेत्रीय रैली का आयोजन भी किया गया है। वहीं जिला प्रशासन ने अधिकारियों को सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...