1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीएम किसान स्कीम की 7वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए अच्छी खबर

पीएम किसान स्कीम की 7वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए अच्छी खबर

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

पीएम किसान स्कीम की 7वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए अच्छी खबर

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की सातवीं किस्त रिलीज करेंगे।

सातवीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों को 25 दिसंबर को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस योजना का वित्तीय लाभ देंगे। ये जानकारी पीएमओ की तरफ से दी गई है।

पीएमओ की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम मोदी 18000 करोड़ रुपए की राशि वितरित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी 6 राज्यों के किसानों से बातचीत भी करेंगे।

किसान कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई गई अन्य योजनाओं को लेकर किसान पीएम मोदी के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल रहेंगे।

आपको बता दें कि किसान सम्मान निधि योजना की सातवीं और इस साल की तीसरी किस्त 1 दिसंबर से पहले आनी थी, लेकिन अभी तक किसानों के खाते में पैसा नहीं पहुंचा था। पीएमओ की तरफ से आई इस जानकारी के बाद किसानों को राहत मिली है।

बता दें कि इससे पहले इस योजना की पहली दो किस्त इस साल 15 दिन के अंदर किसानों के खातों में भेज दी गई थी। अब जो किस्त किसानों के खाते में जाएगी वो 2000 रुपए हर किसान के खाते में होगी।

आपको बता दें कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार तभी पैसे भेज पाती है, जब राज्य सरकार आवेदन करने वाले किसान के रेवेन्यू रिकॉर्ड, आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर को सही पाकर उसे वेरीफाई कर दे।

ऐसे में राज्य सरकार की तरफ से देरी के चलते किस्त में भी देरी हो जाती है। राज्य सरकार के वेरीफाई करने के बाद FTO जेनरेट होता है और केंद्र सरकार पैसा अकाउंट में डाल देती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...