1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. UP: आज से शुरू हुई गंगा यात्रा, CM योगी करेंगे शुभारंभ

UP: आज से शुरू हुई गंगा यात्रा, CM योगी करेंगे शुभारंभ

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से गंगा यात्रा 27 जनवरी से शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगा यात्रा का शुभारंभ करेंगे। साथ ही राज्यपाल आंनदी बेन पटेल भी मौजूद होंगी। वहीं इस यात्रा में बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता भी शामिल होंगे।

ये यात्रा प्रदेश के सत्ताईस जिलों के घाट से होकर गुजरेगी। जिस के लिए एक महीने पहले से ही घाट पर तैयारियां की गई है। साथ ही इस गंगा यात्रा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शामिल होंगे, और केद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता और समर्थक भी शामिल होंगे।

गंगा यात्रा में शामिल होने वाले भक्तजनों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं जिलें के कई रास्ते भी बंद कर दिए गए। पांच दिनों तक चलने वाली गंगा यात्रा का समापन 31 जनवरी को होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...