1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. गांधी मंडेला फाउंडेशन के ध्वज का हुआ उद्घाटन

गांधी मंडेला फाउंडेशन के ध्वज का हुआ उद्घाटन

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

दिल्ली में जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने गांधी-मंडेला फाउंडेशन के ध्वज का उद्घाटन किया । इस दौरान फाउंडेशन के महासचिव नंदन झा , इस्लामिक स्कॉलर और सोशल एक्टिविस्ट मौलाना डॉक्टर कल्बे रुशैद रिज़वी, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान मंजीत सिंह जीके, सांसद राहुल कस्वां, गांधी मंडेला फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक आदर्श लड्ढा और गांधी मंडेला फाउंडेशन के निदेशक आदेश त्यागी समेत कई हस्तियां मौजूद रहीं।

गांधी-मंडेला फाउंडेशन एक रजिस्टर्ड ट्रस्ट है जो व्यक्तिगत स्वतंत्रता, नागरिक स्वतंत्रता और दुनिया भर में मानवाधिकारों की रक्षा के लिए काम करती है। संस्था का मुख्यालय दिल्ली में है और अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, स्विटजरलैंड, अफ्रीका, चीन नेपाल और बाग्लादेश जैसे देशों में इसकी शाखाएं हैं।

महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के दौरान फाउंडेशन ने गांधी मंडेला पुरस्कारों की स्थापना की। ये पुरस्कार महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला के सिद्धांतो और उनकी विरासत को आगे बढ़ाने वाले लोगों को दिया जाता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...