1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सूडान में सेना व अर्धसैनिक बलों के बीच गोलीबारी, भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

सूडान में सेना व अर्धसैनिक बलों के बीच गोलीबारी, भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

खार्तूम सभी भारतीयों को बहुत सावधानी बरतने, घर के अंदर रहने और तत्काल प्रभाव से बाहर निकलने से रोकने की सलाह दी

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

सूडान की राजधानी खार्तूम में अर्धसैनिक बलों और वहां की सेना ने एक-दूसरे के ठिकानों पर हमले किए हैं, जिसके बाद अफ्रीकी देश में तनाव के हालात पैदा हो गए। वहीं सूडान में रहने वाले भारतीयों को देश के मिशन द्वारा तैयार शेल्टरों में आश्रय लेने के लिए कहा गया है। खार्तूम में भारतीय दूतावास के एक ट्वीट में कहा गया है, ‘गोलीबारी और झड़पों की सूचना के मद्देनजर, सभी भारतीयों को बहुत सावधानी बरतने, घर के अंदर रहने और तत्काल प्रभाव से बाहर निकलने से रोकने की सलाह दी जाती है। खबर के मुताबिक सूडान की नियमित सेना में वहां अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के नियोजित एकीकरण को लेकर सैन्य नेता अब्देल फतेह अल-बुरहान और उनके नंबर दो अर्धसैनिक कमांडर मोहम्मद हमदान डागलो के बीच तनाव गहराता जा रहा था, जिसके बाद शनिवार को देश में हिंसा भड़क गई।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...