1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर, पीएम केयर्स फंड की गलत जानकारी देने का आरोप

सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर, पीएम केयर्स फंड की गलत जानकारी देने का आरोप

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

देश इस समय कोरोना वायरस संकट से जूझ रहा है लेकिन इसी बीच कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी घमासान जारी है। इसी घमासान के बीच कर्नाटक के शिमोगा जिले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर पीएम केयर्स फंड को लेकर गलत जानकारी प्रसारित की है।

एफआईआर में दावा किया गया है कि 11 मई को कांग्रेस पार्टी की तरफ से गलत दावे किए गए और सरकार पर झूठे आरोप लगाए गए। इसमें पीएम केयर्स फंड से भी कुछ संबंधित आरोप लगाए गए जोकि गलत थे। इसके आधार पर कांग्रेस अध्यक्षा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153, 505 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
प्रवीण नाम के स्थानीय वकील ने यह एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें उसने अपील की है कि सोनिया गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि कोरोना संकट के बीच कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। कांग्रेस केंद्र सरकार पर राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाती रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...