1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. पिता बेचते है घास, बेटी लाई 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 98.86 प्रतिशत

पिता बेचते है घास, बेटी लाई 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 98.86 प्रतिशत

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

देश की बेटियां हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है। ऐसा ही एक वाक्या गुजरात से आया हैं जहां एक घास बेचने वाले व्याक्ति की बेटी ने इंटर बोर्ड परीक्षा में 98.86 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।

जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद की रहने वाली छात्रा नेहा यादव ने गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 98.86 प्रतिशत अंक हासिल किए है। नेहा अपने परिवार के साथ किराएं के दो कमरों वाले मकान में रहती है। परीक्षा के दौरान उन्होंने घर में रहकर ही पढ़ाई की है।

नेहा ने बताया कि अब मैं मेडिकल काॅलेज में प्रवेश के लिए तैयारी शुरू कर दूंगी। मेरे पिता का सपना है कि मैं डाॅक्टर बनूं। उन्होंने कहा कि मेरे स्कूल के शिक्षकों ने मुझे विज्ञान विषय लेने के लिए प्रोत्साहित किया और 12वीं में जीव विज्ञान को प्रमुख विषय के रूप् में चुना। नेहा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षको को दिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...