दिल्ली-हरियाणा सिंघु बॉर्डर पर नए कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 19 दिनों से हजारों किसान धरना दे रहे हैं। उन्होंने अब अपना आंदोलन तेज करने का ऐलान किया है। इसी के तहत सोमवार को किसान नेता सिंघु बॉर्डर पर भूख हड़ताल करेंगे। इस दौरान दिल्ली के सीएम ने भी किसानों का समर्थन करते हुए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपवास करने का ऐलान किया है।
अन्नदाताओं के समर्थन में आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का अन्नत्याग https://t.co/4SVe6uS7C5
— AAP (@AamAadmiParty) December 14, 2020
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा उपवास पवित्र होता है। आप जहां हैं, वहीं हमारे किसान भाइयों के लिए उपवास कीजिए। प्रभु से उनके संघर्ष की सफलता की प्रार्थना कीजिए। अंत में किसानों की अवश्य जीत होगी।
उपवास पवित्र होता है। आप जहां हैं, वहीं हमारे किसान भाइयों के लिए उपवास कीजिए। प्रभु से उनके संघर्ष की सफलता की प्रार्थना कीजिए। अंत में किसानों की अवश्य जीत होगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 14, 2020
वही मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा देश का अन्नदाता किसान अपनी रोज़ी रोटी बचाने की ख़ातिर, केंद्र सरकार के तीन क़ानूनों को वापस लिए जाने की माँग करते हुए आज अनशन पर है। किसानों की माँग के समर्थन में आज आम आदमी पार्टी कार्यालय में सभी साथियों के साथ मैं भी उपवास पर हूँ।
देश का अन्नदाता किसान अपनी रोज़ी रोटी बचाने की ख़ातिर, केंद्र सरकार के तीन क़ानूनों को वापस लिए जाने की माँग करते हुए आज अनशन पर है.
किसानों की माँग के समर्थन में आज आम आदमी पार्टी कार्यालय में सभी साथियों के साथ मैं भी उपवास पर हूँ. .— Manish Sisodia (@msisodia) December 14, 2020
वही आप पार्टी के नेता गोपाल राइ ने एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि किसान आंदोलन के समर्थन में पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ उपवास शुरू।
किसान आंदोलन के समर्थन में पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ उपवास शुरू। pic.twitter.com/gycuLfO0ge
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) December 14, 2020
आम आदमी पार्टी खुले आम किसान प्रदर्शन का समर्थन करते हुए दिख रही है। आप पार्टी कृषि बिल को वापस लेने की मांग कर रही है। उन्होंने अपनी मांग में कहा कि काले क़ानून वापस लो किसानों की मांगे पूरी करो। किसान आंदोलन के समर्थन में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं का सामूहिक उपवास।
काले क़ानून वापस लो
किसानों की मांगे पूरी करो।किसान आंदोलन के समर्थन में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं का सामूहिक उपवास#IndiaFasts4Farmers pic.twitter.com/o3jHQ1iOxn
— AAP (@AamAadmiParty) December 14, 2020
सीएम अरविन्द अरविन्द केजरीवाल की अपील पर आप पार्टी के विधायक ने उपवास किया है। आम आदमी पार्टी की और से ट्वीट करके कहा गया कि आज देश के अन्नदाता किसानों की मांगों के समर्थन में आम आदमी पार्टी के मंत्री, विधायकों और कार्यकर्ताओं का सामूहिक उपवास है।
किसानों की मांगों के समर्थन में उपवास पर बैठे @AAPGujarat प्रभारी @GulabMatiala और प्रदेश संयोजक @Gopal_Italia को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया।#IndiaFasts4Farmers pic.twitter.com/dXB9KqXbuT
— AAP (@AamAadmiParty) December 14, 2020
आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन ने कहा कि कितने दुख की बात है कि जो किसान सारे देश के लिए अन्न उगाता है, आज उनको ही अन्न का त्याग कर उपवास रखना पड़ रहा है। आप पार्टी भी आज अपने किसान भाइयों के समर्थन में सामूहिक उपवास रख रही है। केंद्र सरकार से आग्रह है कि आप अपना अहंकार छोड़ो और बिल वापस लो।
कितने दुख की बात है कि जो किसान सारे देश के लिए अन्न उगाता है, आज उनको ही अन्न का त्याग कर उपवास रखना पड़ रहा है।
AAP पार्टी भी आज अपने किसान भाइयों के समर्थन में सामूहिक उपवास रख रही है।
केंद्र सरकार से आग्रह है कि आप अपना अहंकार छोड़ो और बिल वापस लो।#IndiaFasts4Farmers pic.twitter.com/ViAZX2sajX
— Satyendar Jain (@SatyendarJain) December 14, 2020
वही मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि वाह प्रकाश जावड़ेकर जी! आप काले क़ानून बनाकर किसानों की खेती बर्बाद करें, प्रदर्शनकारी किसानों को जेल में डालने की साज़िश करें तो आप हितैषी। सीएम अरविन्द केजरीवाल जी किसानों को जेल में डालने की आपकी साज़िश नाकाम करें, उनकी सेवा करें, समर्थन में उपवास करें तो पाखंडी!
वाह प्रकाश जावड़ेकर @PrakashJavdekar जी! आप काले क़ानून बनाकर किसानों की खेती बर्बाद करें, प्रदर्शनकारी किसानों को जेल में डालने की साज़िश करें तो आप हितैषी.@ArvindKejriwal जी किसानों को जेल में डालने की आपकी साज़िश नाकाम करें, उनकी सेवा करें, समर्थन में उपवास करें तो पाखंडी!
— Manish Sisodia (@msisodia) December 14, 2020
बता दें कि किसानों का तेवर कानून रद्द कराने को लेकर अभी भी सख्त हैं। किसानों का कहना है कि हम आंदोलन को कानून रद्द होने तक जारी रखेंगे। गांव से लोग चल पड़े हैं। हम आंदोलन को और बड़ा करेंगे। सरकार भले ही फूट डालने की कोशिश करती रहे। बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर दे, लेकिन हम उसे तोड़ देंगे। हमने सरकार से साफ कह दिया है। कानून रद्द करना होगा। संसोधन मंजूर नहीं।
आप बता दें कि किसान आंदोलन के समर्थन में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन, गोपाल राय और आम आदमी पार्टी के अन्य नेता भूख हड़ताल पर बैठ हुए हैं।
केजरीवाल के अनशन पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने निशाना साधा है। अमरिंदर ने केजरीवाल के अनशन को नाटक बताया है। इसके जवाब में केजरीवाल ने अमरिंदर पर पलटवार किया है।