1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. किसानों की भूख हड़ताल जारी, अन्नदाताओं के समर्थन में आप पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया अन्नत्या

किसानों की भूख हड़ताल जारी, अन्नदाताओं के समर्थन में आप पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया अन्नत्या

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

दिल्ली-हरियाणा सिंघु बॉर्डर पर नए कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 19 दिनों से हजारों किसान धरना दे रहे हैं। उन्होंने अब अपना आंदोलन तेज करने का ऐलान किया है। इसी के तहत सोमवार को किसान नेता सिंघु बॉर्डर पर भूख हड़ताल करेंगे। इस दौरान दिल्ली के सीएम ने भी किसानों का समर्थन करते हुए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपवास करने का ऐलान किया है।

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा उपवास पवित्र होता है। आप जहां हैं, वहीं हमारे किसान भाइयों के लिए उपवास कीजिए। प्रभु से उनके संघर्ष की सफलता की प्रार्थना कीजिए। अंत में किसानों की अवश्य जीत होगी।

वही मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा देश का अन्नदाता किसान अपनी रोज़ी रोटी बचाने की ख़ातिर, केंद्र सरकार के तीन क़ानूनों को वापस लिए जाने की माँग करते हुए आज अनशन पर है। किसानों की माँग के समर्थन में आज आम आदमी पार्टी कार्यालय में सभी साथियों के साथ मैं भी उपवास पर हूँ।

वही आप पार्टी के नेता गोपाल राइ ने एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि किसान आंदोलन के समर्थन में पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ उपवास शुरू।

आम आदमी पार्टी खुले आम किसान प्रदर्शन का समर्थन करते हुए दिख रही है। आप पार्टी कृषि बिल को वापस लेने की मांग कर रही है। उन्होंने अपनी मांग में कहा कि काले क़ानून वापस लो किसानों की मांगे पूरी करो। किसान आंदोलन के समर्थन में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं का सामूहिक उपवास।

सीएम अरविन्द अरविन्द केजरीवाल की अपील पर आप पार्टी के विधायक ने उपवास किया है। आम आदमी पार्टी की और से ट्वीट करके कहा गया कि आज देश के अन्नदाता किसानों की मांगों के समर्थन में आम आदमी पार्टी के मंत्री, विधायकों और कार्यकर्ताओं का सामूहिक उपवास है।

आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन ने कहा कि कितने दुख की बात है कि जो किसान सारे देश के लिए अन्न उगाता है, आज उनको ही अन्न का त्याग कर उपवास रखना पड़ रहा है। आप पार्टी भी आज अपने किसान भाइयों के समर्थन में सामूहिक उपवास रख रही है। केंद्र सरकार से आग्रह है कि आप अपना अहंकार छोड़ो और बिल वापस लो।

वही मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि वाह प्रकाश जावड़ेकर जी! आप काले क़ानून बनाकर किसानों की खेती बर्बाद करें, प्रदर्शनकारी किसानों को जेल में डालने की साज़िश करें तो आप हितैषी। सीएम अरविन्द केजरीवाल जी किसानों को जेल में डालने की आपकी साज़िश नाकाम करें, उनकी सेवा करें, समर्थन में उपवास करें तो पाखंडी!

बता दें कि किसानों का तेवर कानून रद्द कराने को लेकर अभी भी सख्त हैं। किसानों का कहना है कि हम आंदोलन को कानून रद्द होने तक जारी रखेंगे। गांव से लोग चल पड़े हैं। हम आंदोलन को और बड़ा करेंगे। सरकार भले ही फूट डालने की कोशिश करती रहे। बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर दे, लेकिन हम उसे तोड़ देंगे। हमने सरकार से साफ कह दिया है। कानून रद्द करना होगा। संसोधन मंजूर नहीं।

आप बता दें कि किसान आंदोलन के समर्थन में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन, गोपाल राय और आम आदमी पार्टी के अन्य नेता भूख हड़ताल पर बैठ हुए हैं।

केजरीवाल के अनशन पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने निशाना साधा है। अमरिंदर ने केजरीवाल के अनशन को नाटक बताया है। इसके जवाब में केजरीवाल ने अमरिंदर पर पलटवार किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...