1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. डेढ़ महीने में 10 बार Delhi-NCR में आया भूकंप

डेढ़ महीने में 10 बार Delhi-NCR में आया भूकंप

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

एक तरफ कोरोना वायरस का कहर है तो वहीं दूसरी तरफ भुकंप के झटके। करीब डेढ़ महीने के अंदर दिल्ली-एनसीआर में 10 भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ये इस बात का संकेत है कि भविष्य में देश की राजधानी दिल्ली में एक बड़ा भूकंप आ सकता है। इसकी चेतावनी देश के शीर्ष भूवैज्ञानिकों में से एक ने दी है। 

सूत्रों के मुताबिक , केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आनेे वाली एक संस्था के प्रमुख ने कहा, ‘हम समय, स्थान या सटीक पैमाने का अनुमान नहीं लगा सकते हैं, लेकिन यह मानते हैं कि एनसीआर क्षेत्र में लगातार भूकंपीय गतिविधि चल रही है जो दिल्ली में एक बड़े भूकंप का कारण बन सकती है।’
वहीं, यदि दिल्ली-एनसीआर में 5.5 या 6.0 की तीव्रता वाला भूकंप आता है तो क्या होगा इसका जवाब देते हुए भूकंप इंजीनियरिंग के विशेषज्ञ ने कहा, ‘29 मई शुक्रवार को दिल्ली में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 4.5 थी लेकिन यदि यह थोड़ा और अधिक तीव्र होता तो इसके प्रभाव गंभीर हो सकते थे। रिक्टर पैमाने पर दिल्ली में 6.0 के भूकंप का प्रभाव विनाशकारी होगा। कई इमारतें धूल से पट जाएंगी।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...