1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. लद्दाख में चीन के साथ जारी विवाद, सीडीएस बिपिन रावत ने दिया बड़ा बयान, पढ़ें

लद्दाख में चीन के साथ जारी विवाद, सीडीएस बिपिन रावत ने दिया बड़ा बयान, पढ़ें

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

भारत और चीन के बीच लद्दाख में विवाद जारी है। वास्तविक नियंत्रण रेखा पर दोनों देशों की सेनाएं आमने सामने हैं। इसी बीच सीडीएस बिपिन रावत ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है। मिली जानकारी के चलते,  कोलकाता में सीडीएस बिपिन रावत ने कहा कि चीन द्वारा एलएसी पर यथास्थिति को बदलने की कोशिश जल, थल और वायु में उच्च-स्तरीय तैयारी आवश्यकताएं पर बल देता है।

सीडीएस रावत ने कहा, कोरोना वायरस महामारी के बीच चीन ने उत्तरी सीमा के साथ एलएसी पर यथास्थिति बदलने का प्रयास किया है। इसके मद्देनजर हमें जमीन, समुद्र और हवा में अधिक तैयारियों की जरूरत है। उन्होंने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय सशस्त्र बल हमारी सीमाओं की सुरक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, फिर वो चाहे जमीन, हवा और समुद्र ही क्यों ना हो।

सीडीएस ने कहा, हम लद्दाख में एक गतिरोध की स्थिति में हैं और इसके आधार पर कुछ विकास गतिविधियां हैं, जो तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में चल रही है। हर देश अपनी सुरक्षा के लिए अपने हित के आधार पर तैयारी करना जारी रखेगा। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम किसी भी घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

जनरल बिपिन रावत से जब पाकिस्तान द्वारा लगातार किए जाने वाले सीजफायर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, दूसरे पक्ष को अधिक चिंतित होना चाहिए। हम पूरी तरह से तैयार हैं और किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना कर सकते हैं।

इस दौरान सीडीएस से पाकिस्तान की ओर से की जा रही फायरिंग पर भी सवाल किया गया। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दूसरे पक्ष को ज्यादा चिंतित होना चाहिए। क्योंकि हम पूरी तरह से तैयार हैं। अब वक्त आ गया है कि हम अपने सिस्टम में तकनीक से युद्ध लड़ने का भविष्य देखें। हमारे पास उत्तरी सीमाओं पर किसी भी खतरे या चुनौती का सामना करने के लिए पर्याप्त सैन्य बल हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...