1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ED द्वारा समन जारी करने के बावजूद भी नहीं पेश हुए देशमुख, वकील ने बताया ये कारण

ED द्वारा समन जारी करने के बावजूद भी नहीं पेश हुए देशमुख, वकील ने बताया ये कारण

By Amit ranjan 
Updated Date

नई दिल्ली : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के लिए महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को शनिवार को पेश होने का समन जारी किया था। लेकिन देशमुख ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे और वकीलों के जरिए किसी अन्य दिन पेश होने का समय मांगा है। देशमुख के वकील जयवंत पाटिल ने बताया कि, ‘हमने प्रवर्तन निदेशायल को ऐप्लिकेशन देकर उन दस्तावेजों को तैयार करने की मांग की है जिसके आधार पर सवाल किया जाना है। जांच की आधार के बारे में हमें कोई भी जानकारी नहीं है। इसलिए हम पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हो सकते हैं। अब ईडी को इस पर फैसला लेना होगा।’

बता दें कि इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल देशमुख को समन जारी करके उनसे शनिवार को जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा। अधिकारियों के अनुसार एनसीपी नेता को यहां बलार्ड एस्टेट इलाके में ईडी कार्यालय में मामले के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने का आदेश जारी किया था। समन को धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत जारी किया गया और देशमुख को दिन में 11 बजे तक पेश होने का समय दिया गया था।

आपको बता दें कि केंद्रीय एजेंसी ने देशमुख के निजी सचिव संजीव पलांडे और निजी सहायक कुंदन शिंदे को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया था। इससे पहले, ईडी ने मुंबई और नागपुर में देशमुख, पलांडे और शिंदे के परिसरों पर छापे मारे थे। छापेमारी के बाद पलांडे और शिंदे को ईडी कार्यालय लाया गया। अधिकारियों ने बताया कि दोनों को शनिवार को मुंबई में विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया जाएगा, जहां ईडी उनसे पूछताछ के लिए उनकी हिरासत का अनुरोध करेगी।

बता दें कि सीबीआई ने बंबई उच्च न्यायालय के आदेश पर एक नियमित मामला दर्ज करने के बाद प्रारंभिक जांच शुरू की थी, जिसके बाद देशमुख एवं अन्य के खिलाफ ईडी ने मामला दर्ज किया। और जहां रहीं देशमुख से ईडी की पूछताछ की बात तो, अनिल देशमुख को 100 करोड़ रुपए की रिश्वत के आरोपों से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...