राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जोर-शोर के साथ जुट गए हैं। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरूवार को अपना नामांकन भरा औऱ फिर उसके बाद अपने विधानसभा इलाके में रैली की। मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी को कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। जिसके तहत नामांकन से पहले सिसोदिया कई किलोमीटर लंबी बाइक रैली भी किया है। इस दौरान सिसोदिया ने कहा कि अगर केंद्र सरकार आगे भी हमारे काम में रोड़े डालेगी तो भी हम लड़ते रहेंगे।
आपको बता दें कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने नामांकन से पहले पैदल मार्च कर वेस्ट विनोद नगर स्थित बद्रीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। साथ ही उसके बाद उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक रोड शो किया। रोड शो के दौरान भारी संख्या में उनके साथ समर्थक मौजूद रहे।