नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के भजनपुरा इलाके में शनिवार दोपहर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के ढह गई। इस बिल्डिंग के अंदर कोचिंग सेंटर चलाया जा रहा था। बिल्डिंग के ढहने से कुछ स्टूडेंट्स उसमें फंस गए।
घटना में कोचिंग में पढ़ने वाले 11 छात्र घायल हो गए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑफरेशन चल रहा है।
छत गिरते ही इलाके में अपरातफरी का माहौल बन गया। आशंका जताई जा रही है कि 10 बच्चे अभी भी कोचिंग सेंटर के अंदर फंसे हो सकते हैं।