दिल्ली में चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दी है। इस बीच आज दिल्ली के छतरपुर में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली और देश भर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है।
अमित शाह ने कहा कि, ये लोग विरोध कर रहे हैं, कह रहे हैं कि मोदी जी पाकिस्तानियों को नागरिकता क्यों दे रहे हैं, अरे केजरीवाल जी जिनके घर, जमीन छीन ली गई, जिनके परिवार की महिलाओं के साथ बदसलूकी की गई, ये हमारे भाई-बहन हैं। इनका हिंदुस्तान पर हमारे जितना अधिकार है।
अमित शाह ने शाहीन बाग पर आप के समर्थन को लेकर कहा कि, मनीष सिसौदिया कहते हैं कि, वी आर वीद शाहीन बाग, मैं उन्हें कहना चाहता हूँ कि अगर वो शाहीन बाग के साथ हैं तो हम संजय कॉलोनी के साथ हैं।
नागरिकता देने को लेकर उन्होंने कहा कि, यहां पाकिस्तान से आये ‘ओढ़ समाज’ के जो दलित भाई रहते हैं, मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि इस देश पर जितना मेरा और मेरे बेटे का अधिकार है, उतना ही आपका भी इस देश पर अधिकार है।
केजरीवाल दिल्ली का छोड़ो ,आप नई दिल्ली सीट पर जाओ, वहां आपके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गयी है। मैं मीडिया के साथियों से कहूंगा कि इस बार मतगणना के दिन नई दिल्ली सीट पर ध्यान रखना कि वहां क्या नतीजा आता है। वहां इस बार सुनील यादव नाम का हमारा कमल खिलने वाला है।