दिल्ली में चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दी है। इस बीच आज दिल्ली के छतरपुर में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, 8 तारीख को आपको तय करना है कि दिल्ली में किसकी सरकार बनानी है।
एक ओर मोदी जी हैं जो सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान के घर में घुस कर आतंकवादियों का सफाया करते हैं। दूसरी ओर वो लोग हैं जो शाहीन बाग का समर्थन कर रहे हैं।
आप पार्टी पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि, दिल्ली में पांच साल से AAP पार्टी की सरकार चल रही है। सरकारों के बीच ये प्रतिस्पर्धा होती है कि कौन हर घर में बिजली, पानी, गैस पहुंचाएगा। लेकिन केजरीवाल सरकार का नंबर 1 सिर्फ एक जगह आता है। अगर कहीं झूठ बोलने की प्रतियोगिता हो, तो केजरीवाल सरकार नंबर 1 पर होगी।
अमित शाह ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि, अन्ना के आंदोलन की आत्मा को छलते हुए उन्होंने राजनीति शुरू कि और दिल्ली की जनता ने इन्हें अपनी पलकों पर बिठाकर मुख्यमंत्री बना दिया। उस समय इन्होने कहा था कि हम 1 हजार स्कूल बनाएंगे, आपके यहां एक भी स्कूल बना क्या? 50 कॉलेज बनाएंगे, एक भी बना क्या?
15 लाख CCTV कैमरे लगाने का वादा किया था, लेकिन पूरी दिल्ली में लगे केवल 1.50 लाख, उनमें से भी 1.25 लाख मोदी सरकार ने लगवाए हैं। केजरीवाल ने कहा था कि यूरोप जैसी सड़के बना देंगे। मैं अभी आया तो कई जगह तो यह पता नहीं चलता कि गड्ढों से सड़क है या सड़क में गड्ढे।
केजरीवाल ने वादा किया था कि स्वच्छ पीने का पानी देंगे। अभी-अभी सर्वे में सामने आया है कि 21 शहरों में सबसे गंदा पानी दिल्ली की जनता को मिल रहा है। केजरीवाल जी ने चुनाव से पहले कहा था कि सत्ता में आए तो सरकारी बंगला, सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे, लेकिन शपथ लेने के बाद सबसे पहली फाइल सरकारी गाड़ी, सरकारी बंगला लेने पर साइन किया। मेरा आप सबसे करबद्ध निवेदन है कि ये सरकार दिल्ली का और गरीबों का भला नहीं कर सकती, इसको बदल दीजिए।