दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आप ने इस चुनाव में कई नए चेहरें लाए हैं तो वहीं कई लोगों के टीकट भी काटे गए हैं। ऐसे में आप के कई विधायकों ने आरोप लगाते हुए आप सरकार पर हमला बोला है।
बदरपुर के मौजूदा आम आदमी पार्टी के विधायक एनडी शर्मा ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर चुनाव टिकट के बदले पैसे मांगने का आरोप लगाया है। एनडी शर्मा ने कहा है कि, मनीष सिसोदिया ने अपने घर बुलाया था और सीट के बदले 10 करोड़ रुपए मांगे थे। उन्होंने कहा कि सिसोदिया ने कहा कि राम सिंह इस क्षेत्र से टिकट चाहते हैं र वो 20-21 करोड़ रुपए दे रहे हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि, सिसोदिया ने मुझसे टिकट के बदले दस करोड़ मांगे। उन्होंने कहा कि, मैंने मना कर दिया और पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
एनडी शर्मा ने कहा है कि वह स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं, राम सिंह की बात करे तो वो कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं, और सोमवार को ही आप में शामिल हुए हैं। पार्टी में शामिल होने के 24 घंटे के अंदर ही उन्हें टिकट भी मिल गया। अप आम आदमी पार्टी के अंदर ही नेताओं ने बगावत शुरू कर दिया है।