दिल्ली विधानसभा के चुनावों के ऐलान के बाद अब राजनीतिक पार्टियां अपना घोषणापत्र जनता के सामने पेश करने में जुट गई है। इसी कड़ी में दिल्ली के सीएम ने आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र का संक्षिप्त विवरण पेश किया। इसे केजरीवाल गारंटी कार्ड नाम दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने वादा किया कि दिल्लीवालों को फिलहाल फ्री मिल रही सुविधाएं अगले 5 साल जारी रहेंगी। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली की जनता से कुछ नए वादे भी किए हैं।
केजरीवाल ने कहा कि वह अगले 5 सालों में वह दिल्ली को चमका कर दिखा देंगे। उन्होंने यह कहा कि, 5 सालों में वह लोगों को यमुना में डुबकी जरूर लगवा देंगे। केजरीवाल ने कहा कि पहले से लागू योजनाएं लागू रहेंगी और कुछ योजनाएं ऐसी है जो अगले पांच साल में पूरी की जाएंगी। केजरीवाल ने बिजली, पानी, शिक्षा, यातायात, कच्ची कॉलोनी, यमुना पर बात की।
इसके साथ ही सीएम ने कच्ची कॉलोनी में रहनेवाले लोगों से 7 चीजों का वादा किया। जिनमें सड़क, नाली, गली, पानी, सीवर, मोहल्ला क्लीनिक, सीसीटीवी कैमरे लगाने की गारंटी दी। जबकि बिजली पर बात करते हुए कहा कि 200 यूनिट फ्री बिजली अगले 5 साल तक मिलती रहेगी। तारों और हाइटेंशन वायर्स से छुटकारा भी दिलाने का वादा किया। इसके साथ ही केजरीवाल ने 24 घंटे बिजली देते रहने का भी वादा किया।
20 हजार लीटर मुफ्त पानी मिलते रहने की बात सीएम ने कही है। इसके साथ ही शिक्षा को लेकर केजरीवाल ने कहा कि ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार लेगी। नए मोहल्ला क्लीनिक औऱ अस्पताल खोले जाएंगे। महिलाओं को बस में फ्री सफर मिलता रहेगा।