कोरोना वायरस से भारत सबसे अधिक प्रभावित होता हुआ दिखाई दे रहा है। पिछले 15 दिनों से रोज़ मिल रहे 25 हज़ार से अधिक मरीजों के कारण देश में अब कुल मरीजों की संख्या नौ लाख के पर हो गयी है।
भारत में अब तक संक्रमण के चलते 23,711 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा कुल संक्रमितों में से 569,753 ठीक हो चुके हैं। देर रात तक 28759 नए मामले सामने आए हैं। 524 और लोगों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6497 मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,60,924 हो गई है जबकि 193 लोगों की मौत हुई है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1664 नए केस सामने आए हैं. एक दिन में प्रदेश में कोरोना केस का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। इनमें से 196 केस लखनऊ में, 120 गाजियाबाद में और 90 नोएडा में मिले हैं।