कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में लाॅकडाउन जारी है। बावजूद इसके कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है। लाॅकडाउन 4.0 के दौरान कई तरह की छूट दी गई है जो कहीं न कहीं चिंता का विषय है।
देश में पिछलेे 24 घंटे में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 6,654 नए मामले सामने आए है और 137 लोगों की मौत हो गई है। जो अब तक एक दिन में दर्ज किए गए मामलों में सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही शनिवार को देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या सवा लाख के पार (1,25,101) पहंच गई है और अब तक इस खतरनाक वायरस से 3,720 लोगों की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक फिलहाल देशभर में कुल 69,597 सक्रिय मामले है जिनका इलाज चल रहा है। वहीं 51,783 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके है।