देश में कोरोना का कहर अब कम होता हुआ दिखाई दे रहा है। आपको बता दे कि पिछले दस दिनों से ना सिर्फ नए मरीज मिलने में कमी आई है बल्कि रिकवरी लगातार बढ़ रही है। वही इस महीने में पहली बार ऐसा हुआ है जब 1000 से कम लोगों की डेथ हुई है।
वही अब रोज नए मिल रहे मरीजों की संख्या 85 हज़ार के नीचे चली गई है। पिछले 24 घंटों की बात करे तो 70,589 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए. जबकि 84,877 मरीज कोरोना से ठीक हो गए यानी की 14 हजार से भी अधिक अंतर ठीक होने वाले मरीजों का रहा है।
📍#COVID19 India Tracker
(As on 29 September, 2020, 08:00 AM)➡️Confirmed cases: 61,45,291
➡️Recovered: 51,01,397 (83.0%)👍
➡️Active cases: 9,47,586 (15.4%)
➡️Deaths: 96,318 (1.6%)#IndiaFightsCorona#IndiaWillWin#StaySafeVia @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/nL0hy8hkJ8
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) September 29, 2020
इसी के चलते अब एक्टिव केस घटकर 9 लाख 50 हजार के नीचे चले गए है। कल इस कोरोना वायरस के चलते सिर्फ 776 लोगों की जान गई है। पिछले 26 दिनों से रोज एक हजार से ऊपर मरीजों की जान जा रही थी।
देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 61 लाख 45 हजार हो गई है और इनमें से 96,318 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 47 हजार हो गई है वहीं 51 लाख से अधिक लोग ठीक हो गए है।
ICMR के मुताबिक, 28 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 7 करोड़ 31 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई।