भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है पर अच्छी खबर यह है कि तेजी से बढ़ोतरी होने के बावजूद इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में अधिक है। अब देश में लगभग 9 लाख सक्रिय मामले हैं, जबकि 51 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 80,472 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 62 लाख से अधिक हो गई। वहीं, संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 51,87,825 हो गई है, जिससे स्वस्थ होने की दर 83.33 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
📍#COVID19 India Tracker
(As on 30 September, 2020, 08:00 AM)➡️Confirmed cases: 62,25,763
➡️Recovered: 51,87,825 (83.3%)👍
➡️Active cases: 9,40,441 (15.1%)
➡️Deaths: 97,497 (1.6%)#IndiaFightsCorona#IndiaWillWin#StaySafeVia @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/5c4gJcGv3J
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) September 30, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 62,25,763 हो गए हैं। जबकि 1,179 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 97,497 हो गई।
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 9,40,441 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 15.11 प्रतिशत है। देश में कोरोना वायरस से मृत्यु दर 1.57 प्रतिशत है।
State-wise details of Total Confirmed #COVID19 cases
(till 30 September, 2020, 8 AM)➡️States with 1-20000 confirmed cases
➡️States with 20001-160000 confirmed cases
➡️States with 160000+ confirmed cases
➡️Total no. of confirmed cases so far pic.twitter.com/qZ7Zt2pXgk— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) September 30, 2020
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितम्बर को 50 लाख के पार और 28 सितंबर को 60 लाख के पार चले गए थे।
आईसीएमआर के अनुसार देश में 29 सितम्बर तक कुल 7,41,96,729 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 10,86,688 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई।