भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। भारत में रोजाना 80 हजार से 90 हजार नए मरीज सामने आने से कोरोना के कुल मामलो का आकड़ा 58 लाख को पार चूका है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 86,052 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 58,18,570 हो गई है।
📍#COVID19 India Tracker
(As on 25 September, 2020, 08:00 AM)➡️Confirmed cases: 58,18,570
➡️Recovered: 47,56,164 (81.7%)👍
➡️Active cases: 9,70,116 (16.7%)
➡️Deaths: 92,290 (1.6%)#IndiaFightsCorona#IndiaWillWin#StaySafeVia @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/N6P40YhX52
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) September 25, 2020
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,141 मरीजों की मौत हो गई है जबकि अब तक भारत में कुल 92,290 मरीज की जान जा चुकी है। अकेले सितंबर महीने में करीब 22 लाख नए मामले सामने आए हैं।
पिछले 24 घंटे में 81,177 मरीज़ ठीक हुए हैं। वहीं, अब तक कुल ठीक 47,56,164 मरीज़ कोरोना को हराने में सफल हुए हैं। देश में कोरोना के एक्टिव मामले 9,70,116 हैं।हालांकि, राहत वाली बात यह है कि देश में अब तक कुल 47 लाख से ज्यादा मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना रिकवरी रेट 81.74 प्रतिशत पर है. वहीं, एक्टिव मरीज़ 16.67 फीसदी और डेथ रेट 1.58 प्रतिशत है. पॉजिटिविटी रेट 5.76 फीसदी है।
The national cumulative positivity rate stands at 8.44% today.@ICMRDELHI #StaySafe #IndiaWillWin pic.twitter.com/ot4maS77GV
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) September 25, 2020
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच टेस्टिंग बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है. बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 14,92,409 टेस्ट किए गए हैं। यह एक दिन में हुए कोरोना टेस्ट का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।