1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. संसद में तैनात राज्यसभा सचिवालय का अधिकारी मिला कोरोना पाॅजिटिव, दो मंजिला इमारत सील

संसद में तैनात राज्यसभा सचिवालय का अधिकारी मिला कोरोना पाॅजिटिव, दो मंजिला इमारत सील

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश की प्रशासनिक और सरकारी इमारतों तक भी यह वायरस तेजी से पहुंच रहा हैं। शुक्रवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया है। संसद में तैनात राज्यसभा सचिवालय का एक अधिकारी कोरोना संक्रमित पाया गया। जिसके बाद सचिवालय में हड़कंप मच गया।

संसदीय परिसर में कोरोना वायरस का यह चैथा मामला है। सूत्रों के अनुसार, निदेशक स्तर का अधिकारी और उसके परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिसके बाद संसदीय भवन की दो मंजिला इमारत सील कर दी गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अधिकारी 28 मई को काम पर आया था। जिसके बाद भवन में कार्यरत किसी अधिकारी के संक्रमित पाए जाने का दूसरा मामला है। बताया जा रहा है कि यहां मौजूद लोगों को एहतियात के तौर पर क्वारंटीन में रखा जा सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...