देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश की प्रशासनिक और सरकारी इमारतों तक भी यह वायरस तेजी से पहुंच रहा हैं। शुक्रवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया है। संसद में तैनात राज्यसभा सचिवालय का एक अधिकारी कोरोना संक्रमित पाया गया। जिसके बाद सचिवालय में हड़कंप मच गया।
संसदीय परिसर में कोरोना वायरस का यह चैथा मामला है। सूत्रों के अनुसार, निदेशक स्तर का अधिकारी और उसके परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिसके बाद संसदीय भवन की दो मंजिला इमारत सील कर दी गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अधिकारी 28 मई को काम पर आया था। जिसके बाद भवन में कार्यरत किसी अधिकारी के संक्रमित पाए जाने का दूसरा मामला है। बताया जा रहा है कि यहां मौजूद लोगों को एहतियात के तौर पर क्वारंटीन में रखा जा सकता है।