1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. भारत में कोरोनाः बीते 24 घंटे में रिकार्ड 5609 नए मामले, 132 लोगों की मौत

भारत में कोरोनाः बीते 24 घंटे में रिकार्ड 5609 नए मामले, 132 लोगों की मौत

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

कोरोना वायरस से निपटने के लिए देशभर में करीब दो महीने से लाॅकडाउन लागू है बावजूद इसके देश में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5609 नए मामले सामने आए है। जो कि अब तक एक दिन में दर्ज किए कोरोना संक्रमितों की सबसे अधिक संख्या है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5609 नए मामले सामने आए है और 132 लोागों की मौत हो हुई है। जिसके बाद देशभर में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 1,12,359 हो गई है।

जिसमें 63,624 सक्रिय मामले है वहीं 45,300 लोग स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 3,435 लोगों की अब तक इस वायरस से मौत हो चुकी है जो बेहद दुःखद है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि अब तक 26,15,920 लोगों का परीक्षण किया गया है। जिसमें से पिछले 24 घंटे में 1,03,532 लोगों की जांच की गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...