1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. भारत में कोरोनाः बीते 24 घंटे में सामने आए रिकाॅर्ड 7964 नए मामले, 265 लोगों की मौत

भारत में कोरोनाः बीते 24 घंटे में सामने आए रिकाॅर्ड 7964 नए मामले, 265 लोगों की मौत

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पिछले दो महीने से ज्यादा समय से देशभर में लाॅकडाउन जारी है। लेकिन बावजूद इसके कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। जो कि चिंता का विषय है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ो के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 7964 नए मामले सामने आए है और 265 लोगों की मौत हो गई है जो कि एक दिन में आए अब तक के कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले है। वहीं पिछले 24 घंटे में 11,264 मरीज ठीक भी हुए है।

शनिवार को देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,73,763 पहुंच गई है और अब तक इस खतरनाक वायरस से 4,971 लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि देश में 86,422 सक्रिय मामले है जिनका इलाज चल रहा है जबकि 82,369 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके है और एक मरीज विदेश चला गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...