1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. भारत में कोरोनाः बीते 24 घंटे में आए 5611 नए मामले, 140 लोगों की मौत

भारत में कोरोनाः बीते 24 घंटे में आए 5611 नए मामले, 140 लोगों की मौत

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

देशभर में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढाता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के 5,611 मामले दर्ज किए गए हैं और 140 लोगों की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग और परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,06,750 पहुंच गई है। जिनमें से 61,149 सक्रिय मामले है। वहीं 42,298 लोग स्वस्थ हो चुके है और 3,303 लोगों की इस वायरस से अब तक मौत हो चुकी है जो कि बेहद दुःखद है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि प्रति लाख जनसंख्या में 7.9 लोग कोरोना से प्रभावित है भारत में प्रति लाख जनसंख्या पर 0.2 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि देश में करीब कोरोना महामारी से 40 फीसदी लोग ठीक हुए है।

मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 महामारी के लिए शीर्ष स्तर से निगरानी हो रही है और भारत अपने प्रयासों में कारण अभी तक सफल रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...